Kabaddi League 2021: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का रोमांच 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. यह इस रोमांचक लीग का आठवां सीजन होगा. इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों ने इस सीजन के लिए अपना स्क्वायड फाइनल कर लिया है. इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 29 से 31 अगस्त 2021 तक मुंबई में हुई थी. खास बात यह है कि कोविड-19 की वजह से इस बार सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे. आज आपको इस लीग के तीन ऐसे स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में किसी वजह से नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वह वापसी करने के लिए तैयार हैं.
संदीप कंडोला (तेलुगु टाइटंस)
तेलुगु टाइटंस के स्टार खिलाड़ी संदीप कंडोला ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में डेब्यू किया था. डिफेंडर के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और डेब्यू सीजन में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में उभरे. नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने उन्हें 59.5 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वे टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शुमार हैं. उनकी वापसी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
सुरेंद्र नाडा (हरियाणा स्टीलर्स)
एंकल होल्ड स्पेशलिस्ट सुरेंद्र नाडा प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं. उनके नाम इस लीग में 200 से ज्यादा टैकल प्वाइंट हैं. प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में कंधे की चोट के कारण वे बाहर हो गए थे. इसके बाद सातवें सीजन में वे नहीं खेल पाए. एक बार फिर सुरेंद्र नाडा मैदान पर कबड्डी खेलते नजर आएंगे. हरियाणा के लिए यह अच्छी खबर है.
महेंद्र गणेश राजपूत (गुजरात जाइंट्स)
महेंद्र गणेश राजपूत एक शानदार रेडर हैं और वे किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं. पिछले कई सीजन में उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया है. उन्होंने शुरुआती चार सीजन बंगाल वॉरियर्स के साथ खेले थे, इसके बाद गुजरात से खेल रहे हैं. उनके आने से गुजरात जाइंट्स की टीम को काफी फायदा होगा.