UP Yoddha Stats: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं और सभी टीमें इस वक्त इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं. पिछले कई सीजन में धाकड़ टीम यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. बेहद कम समय में टीम ने कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यही कारण है कि टीम की फैन फॉलोइंग हर सीजन में बेहद तेजी से बढ़ रही है. आज आपको इस टीम के प्रो-कबड्डी लीग के अब तक के सफर के बारे में बताएंगे. 


यूपी योद्धा ने 2017 में किया था लीग में डेब्यू 


प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन (2017) में यूपी योद्धा की टीम ने इस रोमांचक टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. पहले ही सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. अब तक टीम ने केवल तीन सीजन खेले हैं, लेकिन उनमें तमाम अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यूपी योद्धा की टीम ने अब तक प्रो कबड्डी लीग का कोई खिताब नहीं जीता, लेकिन टीम पिछले तीनों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस बार धाकड़ खिलाड़ी प्रदीप नरवाल भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में इस सीजन में यूपी योद्धा को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.


IND vs SA: अजिंक्य रहाणे के पास खराब फॉर्म के बावजूद आगामी टेस्ट सीरीज में यह खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, जानेंa


अब तक ऐसा रहा है टीम का सफर 


1. साल 2017 में प्रो-कबड्डी लीग का पांचवां सीजन खेला गया था. इस साल पहली बार यूपी योद्धा में इस लीग में एंट्री की थी. पहले सीजन में टीम में कुल 23 मुकाबले खेले थे, जिनमें 8 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में 4 मैच ड्रॉ रहे थे. पांचवें सीजन में टीम का हाईएस्ट स्कोर 53 रहा था.


IND vs SA Test Series: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का दावा- भविष्य में इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम इंडिया की कमान


2. इस रोमांचक लीग के छठे सीजन में यूपी योद्धा की टीम ने कुल 25 मुकाबले खेले थे, जिनमें 10 मैचों में जीत और 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे थे. इस सीजन में टीम का हाईएस्ट स्कोर 47 रहा था. 


3. लीग का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, जिसमें यूपी योद्धा की टीम ने जलवे बिखेरते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. टीम ने सातवें सीजन में कुल 23 मुकाबले खेले थे, जिनमें 13 मैचों में जीत दर्ज की. टीम को आठ मैचों में हार मिली जबकि दो मैच ड्रॉ रहे. पिछले सीजन में टीम का हाईएस्ट स्कोर 53 रहा था.