Telugu Titans vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के आठवें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को बड़े अंतर से हराया है. बंगाल ने मुकाबले को 45-25 से अपने नाम किया है. बंगाल ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपना पहला मुकाबला आठ प्वाइंट के अंतर से गंवाया था, लेकिन अब इतने बड़े अंतर से जीत हासिल करके उन्होंने अपना स्कोर डिफरेंस भी अच्छा कर लिया है.


शुरुआती पांच मिनट में खेल बराबरी का लग रहा था, लेकिन अगले पांच मिनट बंगाल के नाम रहे. बंगाल ने पहले 10 मिनट समाप्त होने के बाद 13-5 की बढ़त हासिल कर ली थी.


बंगाल के बढ़त में आने के बाद से टाइटंस की वापसी मुश्किल हो गई और पहला हाफ समाप्त होने तक बंगाल की टीम 25-10 के स्कोर से आगे थी. मनिंदर सिंह ने आठ और श्रीकांत जाधव ने छह रेड प्वाइंट्स लिए थे. पहले हाफ में टाइटंस की टीम दो बार ऑल आउट हुई थी.


दूसरे हाफ में मैट पर आने वाले टाइटंस के मोनू गोयत और विनय ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी टीम के हार के अंतर को अधिक कम नहीं कर पाए. बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह और दीपक हूडा दोनों ने सुपर 10 लगाए हैं.


खास तौर से दीपक ने पिछले मैच की निराशा को पूरी तरह भुलाते हुए दमदार वापसी की है. टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने एक बार फिर से निराश किया है. सात रेड में केवल दो प्वाइंट लेने वाले सिद्धार्थ को 10 मिनट के बाद ही बाहर बुला लिया गया था.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: जिस नियम ने बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम को किया था आउट, उसे खत्म कर दिया गया


Pro Kabaddi League 2022: जयपुर ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराया, 22 साल के खिलाड़ी का कहर जारी