PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में 18 अक्टूबर (मंगलवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला तेलुगू टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच होना है. जयपुर और बंगाल के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोचक होगा क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. टाइटंस और पलटन की हालत लगभग एक जैसी ही है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन केवल एक ही जीत हासिल की है.


बंगाल के लिए मनिंदर सिंह तो वही जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल लगातार रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम होंगे. डिफेंस की बात करें तो बंगाल के पास गिरीश एर्नाक और जयपुर के पास सुनील कुमार के रूप में ऐसे अनुभवी डिफेंडर हैं जिन्होंने इस सीजन अब तक अच्छी फॉर्म दिखाई है. कुल मिलाकर यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.


पुनेरी पलटन ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी तो वहीं टाइटंस की अनुभवी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पिछले मुकाबले में देखा गया था कि टाइटंस के कोच मनजीत छिल्लर ने कड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को बीच मैच से ही बाहर कर दिया था. टाइटंस ने आधे से अधिक मुकाबले में पूरी तरीके से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था और मैच के बाद भी उनका रुख इस पर काफी कड़ा था.


छिल्लर यह साफ कर चुके हैं कि यदि प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों ना हो उसे टीम में जगह नहीं मिलने वाली है. अब ऐसे में देखना होगा कि टाइटंस इस मुकाबले के लिए युवाओं पर ही भरोसा दिखाती है या फिर सीनियर खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका दिया जाता है.


कबकहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला


पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगामैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगाइसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता हैलेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी