PKL 9: तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स ने खेला टाई, मनिंदर सिंह और दीपक हूडा का दमदार प्रदर्शन
Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: 14 प्वाइंट से पिछड़ने के बाद बंगाल ने दमदार वापसी की और जीत हासिल की. आखिरी रेड में थलाइवाज ने टाई कराया मुकाबला.
Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 55वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज ने 41-41 से टाई खेला है. यह इस सीजन का पांचवां टाई मुकाबला है. बंगाल ने 14 प्वाइंट्स से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी, लेकिन थलाइवाज मैच को टाई कराने में सफल रहे. बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 19 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए. दीपक हूडा ने भी नौ रेड और दो टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
पहले हाफ में थलाइवाज ने ली थी 12 प्वाइंट्स की बढ़त
मैच की शुरुआत से ही थलाइवाज का खेल शानदार रहा और उन्होंने बंगाल को बैकफुट पर रखा. नौवें मिनट में बंगाल ऑल आउट की कगार पर थी, लेकिन कप्तान मनिंदर सिंह ने उन्हें बचाया. इसके बाद श्रीकांत जाधव ने भी बंगाल के ऑल आउट को बचाया. हालांकि, थलाइवाज ने बंगाल को ऑल आउट करने में कामयाबी हासिल की और मैच में बढ़त बनाई. 14वें मिनट में बंगाल दूसरी बार ऑल आउट हुई और थलाइवाज के पास बड़ी बढ़त हो गई थी.
हाफ टाइम होने तक थलाइवाज ने 26-14 से बढ़त बना रखी थी. नरेंदर कंडोला ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 प्वाइंट हासिल किए थे. बंगाल के लिए मनिंदर ने शानदार लय दिखाई और नौ रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. थलाइवाज की डिफेंस का प्रदर्शन शानदार रहा था. मोहित ने सबसे अधिक चार तो वहीं एम. अभिषेक ने तीन टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे.
मनिंदर सिंह ने कराई बंगाल की वापसी
मनिंदर ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मिनट के अंदर थलाइवाज की बढ़त को केवल छह प्वाइंट का कर दिया था. नरेंदर दूसरे हाफ में चल नहीं पा रहे थे और पहले 10 मिनट में उन्हें केवल दो प्वाइंट ही मिले थे. दीपक हूडा ने भी चार रेड और एक टैकल प्वाइंट लेकर बंगाल की अच्छी मदद की थी. थलाइवाज की डिफेंस को पहले 10 मिनट में केवल एक ही टैकल प्वाइंट मिले थे. मैच में साढ़े सात मिनट का समय बचे होने पर बंगाल ने थलाइवाज को ऑल आउट किया और बढ़त केवल एक प्वाइंट की ही रह गई थी.
बंगाल ने दो मिनट का समय बचा होने पर एक प्वाइंट की बढ़त ले थी, लेकिन बंगाल के डिफेंस की गलती के कारण थलाइवाज के पास एक प्वाइंट की बढ़त आ गई थी. मनिंदर ने दो प्वाइंट की रेड करते हुए बंगाल को फिर से एक प्वाइंट से आगे कर दिया था. आखिरी मिनट तक मुकाबला लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा और आखिरी रेड में बंगाल के पास एक प्वाइंट की बढ़त थी. हालांकि, अजिंक्य पवार ने एक प्वाइंट लेकर मैच को टाई करा लिया.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को हराया, दिग्गजों से भरी टाइटंस को मिली सीजन की नौवीं हार