Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सीजन की शुरुआत 07 अक्टूबर से होगी और बंगाल इसके अगले दिन अपना अभियान शुरु करेगी. बंगाल ने इस सीजन के लिए काफी मजबूत टीम बनाई है. कप्तान मनिंदर सिंह समेत कुछ अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही बंगाल ने नीलामी में भी अच्छे खिलाड़ी खरीदे थे. बंगाल की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है और यही टीम को मजबूती देंगे. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए कैसी है बंगाल की टीम.
रेडिंग में मनिंदर होंगे मुख्य खिलाड़ी
मनिंदर सिंह ने अब तक 993 रेडिंग प्वाइंट लिए हैं और अपनी टीम के लिए निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्य रेडर्स की बात करें तो बंगाल के लिए मनिंदर मुख्य खिलाड़ी होने वाले हैं. पिछले सीजन मनिंदर ने 262 रेड प्वाइंट्स लिए थे. आगामी सीजन के लिए बंगाल के पास मनिंदर के अलावा श्रीकांत जाधव भी मौजूद हैं. श्रीकांत ने सीजन दर सीजन खुद को अच्छे सपोर्ट रेडर के रूप में प्रस्तुत किया है.
ऑलराउंडर्स देंगे मनिंदर का अच्छा साथ
बंगाल की टीम में सात ऑलराउंडर हैं और उनमें से अधिकतर की मजबूती रेडिंग है. दीपक निवास हूडा के रूप में टीम के पास एक दिग्गज ऑलराउंडर है. दीपक के नाम भी 950 से अधिक रेड प्वाइंट्स हैं और वह मनिंदर के लिए बेहतरीन सहयोगी हो सकते हैं. अजिंक्य काप्रे और विनोद कुमार के पास भी लीग का अच्छा अनुभव है. यदि सभी ऑलराउंडर्स ने मनिंदर का साथ दिया तो बंगाल की रेडिंग को रोक पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा.
बंगाल की डिफेंस भी है काफी मजबूत
सुरेन्दर नाडा और गिरीश एर्नाक के रूप में बंगाल के पास दो बेहतरीन कॉर्नर डिफेंडर्स हैं. कवर पोजीशन के लिए अमित शेरॉन को लाया गया है. इसके अलावा भी टीम में कुछ अच्छे डिफेंडर्स मौजूद हैं. खास तौर से इन तीन डिफेंडर्स की मौजूदगी बंगाल के डिफेंस को काफी खतरनाक बनाती है.
यह भी पढ़ें:
Pro Kabaddi League 2022: लीग में खूब सफलता पाने के बावजूद बेहद कम दाम में बिके ये 3 खिलाड़ी