Bengal Warriors vs Haryana Steelers Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन शुरु हो चुका है. आज रात सातवें सीजन की चैंपियन बंगाल वॉरियर्स एक्शन में होगी. बंगाल का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा. बंगाल के पास जहां दिग्गज खिलाड़ी हैं तो वहीं हरियाणा युवाओं पर निर्भर है. हरियाणा ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में दबंग दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाने वाले जोगिंदर नरवाल को खरीदा है. आज रात होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह बेहतरीन रेडर हैं और लीग में अपने 1,000 रेड प्वाइंट्स पूरे करने के करीब हैं. मनिंदर ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और बंगाल के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. इस सीजन दीपक हूडा भी बंगाल की टीम का हिस्सा हैं. दीपक के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन वह दिग्गज खिलाड़ी हैं. बंगाल के डिफेंस में सुरेन्दर नाडा, गिरीश एर्नाक और अमित शेरॉन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
हरियाणा के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन उनके पास कई ऐसे युवा हैं जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं. के प्रपंजन, मंजीत और विनय हरियाणा के लिए रेडिंग करते दिख सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और ये उसे कायम रखना चाहेंगे. जयदीप हरियाणा की डिफेंस का सबसे मजबूत पक्ष होंगे. जोगिंदर के पास अनुभव का भंडार है तो वो भी टीम के लिए काफी अहम रहेंगे.
ये होगी परफेक्ट ड्रीम टीम: जयदीप, सुरेन्दर नाडा, जोगिंदर नरवाल, दीपक हूडा, मंजीत (उप-कप्तान), मनिंदर सिंह (कप्तान), विनय
यह भी पढ़ें: