Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 26वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं. शानदार फॉर्म में चल रही इन टीमों के बीच की भिड़ंत देखने में फैंस को खूब मजा आने वाला है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम टीम.


गिरीश और मनिंदर होंगे बंगाल के लिए अहम


बंगाल के डिफेंडर गिरीश एर्नाक शानदार फॉर्म में हैं. वह इस सीजन के सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी हैं. एर्नाक ने इस सीजन सबसे अधिक दो हाई फाइव भी लगाए हैं. एर्नाक से इस मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी. चार मैचों में 41 रेड प्वाइंट्स ले चुके बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन कर रहे हैं. मनिंदर अब तक तीन सुपर 10 लगा चुके हैं और वह इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. दीपक हूडा ने सीजन की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. दीपक वापसी करने की कोशिश करेंगे.


अर्जुन और राहुल कर सकते हैं जयपुर के लिए धमाल


जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मुकाबले को छोड़ दें तो अर्जुन ने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह पिछले मुकाबले की निराशा को पीछे छोड़कर वापसी करने की कोशिश करेंगे. राहुल चौधरी ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और पुराने दिनों की याद दिलाई है. वह इस लय को बनाए रखने की कोशिश करेंगे. सुनील कुमार दिग्गज डिफेंडर हैं और वह इस सीजन में 13 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं. जयपुर की डिफेंस को संभालने में सुनील का अहम योगदान रहेगा.


यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: गिरीश एर्नाक, सुनील कुमार, दीपक हूडा, मनोज गौड़ा, मनिंदर सिंह (कप्तान), अर्जुन देशवाल (उप-कप्तान) और राहुल चौधरी.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी