Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के नौवें मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहा. बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेले गए इस मैच में अंत तक यह पता लगा पाना कि कौन जीतेगा काफी मुश्किल था. मैच ने कई बार करवट ली, लेकिन अंत में बेंगलुरु ने 41-39 के अंतर से जीत अपने नाम की. यह इस सीजन बेंगलुरु की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं पुनेरी की जीत का खाता अब तक खुला नहीं है.


पहले सात मिनट में ही बेंगलुरु ने पुनेरी को ऑल आउट कर दिया था और 13-7 की बढ़त हासिल कर ली थी. असलम इनामदार लगातार अपनी टीम की वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले मैच के हीरो रहे मोहित गोयत बेरंग दिखे. 17वें मिनट में भरत ने छह प्वाइंट की रेड करके पुनेरी को दोबारा ऑल आउट किया और बेंगलुरु 24-12 से आगे हो गई.


इसके बाद भरत ने पुनेरी के चार डिफेंडर्स को एक ही रेड में आउट करके उन्हें ऑल आउट किया था. पहला हाफ खत्म होने तक बेंगलुरु 28-14 से आगे थी. भरत ने सात रेड में ही नौ प्वाइंट हासिल कर लिए थे. विकास कंडोला ने भी सात रेड प्वाइंट लिए थे. असलम इनामदार के नाम भी सात प्वाइंट थे.


दूसरे हाफ में पुनेरी ने अविश्वसनीय वापसी की और 16 मिनट तक बेंगलुरु को केवल सात ही प्वाइंट लेने दिए थे. इस बीच बेंगलुरु को दो बार ऑल आउट करके पुनेरी ने 35-35 से स्कोर को बराबर कर लिया था. पुनेरी ने दूसरे हाफ के पहले 16 मिनट में 21 प्वाइंट हासिल किए थे. उनके कप्तान असलम ने अपना सुपर 10 पूरा किया.


वहीं मोहित गोयत ने भी वापसी करते हुए आठ प्वाइंट्स ले लिए थे. अंतिम दो मिनट में बेंगलुरु ने एक बार फिर से मैच को पलटा और रोमांचक जीत हासिल की.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: जिस नियम ने बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम को किया था आउट, उसे खत्म कर दिया गया


Pro Kabaddi League 2022: बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 34-29 से हराया, दिग्गज खिलाड़ी हुए फ्लॉप