PKL 9: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, भरत ने अकेले लिए 20 रेड प्वाइंट
Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi: आखिरी रेड में दिल्ली को ऑल आउट करके भरत ने दिलाई बेंगलुरु को शानदार जीत. दिल्ली को मिली लगातार तीसरी हार.
Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 45वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में हराया है. यह बेंगलुरु के लिए पिछले चार मैचों में तीसरी जीत है. दिल्ली को लगातार तीसरी हार मिली है. भरत ने 20 रेड प्वाइंट लेते हुए बेंगलुरु को जीत दिलाई और प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंचाया.
पहले हाफ में दो बार ऑल आउट हुई दिल्ली
पहला हाफ पूरी तरह से बेंगलुरु के नाम रहा जिन्होंने मैच की शुरुआत काफी तेजी के साथ की थी. पहले हाफ में ही उन्होंने दिल्ली को दो बार ऑल आउट करते हुए नौ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. भरत बेंगलुरु के लिए स्टार रहे जिन्होंने नौ रेड प्वाइंट हासिल किए थे. भरत ने एक ही रेड में चार प्वाइंट लेकर दिल्ली को ऑल आउट के करीब भेजा था. नीरज नरवाल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए पांच रेड प्वाइंट हासिल किए थे.
दिल्ली के लिए उनके कप्तान नवीन कुमार ने अपनी शानदार लय जारी रखी और पहले हाफ में ही नौ रेड प्वाइंट ले लिए थे. आशू मलिक ने नवीन का अच्छा साथ देते हुए छह रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. दिल्ली का डिफेंस काफी लचर रहा और पहले हाफ में उन्हें केवल दो ही टैकल प्वाइंट मिले थे. रेडिंग में दोनों टीमों के बीच केवल एक ही प्वाइंट का अंतर था.
दूसरे हाफ में सुधरा दिल्ली का खेल, लेकिन भरत पड़े पूरी टीम पर हावी
दूसरे हाफ में दिल्ली ने अपने खेल में सुधार लाया और पांचवें मिनट में ही बेंगलुरु को ऑल आउट करके बढ़त को घटाकर केवल तीन प्वाइंट का कर दिया था. तीन मिनट बाद ही आशू मलिक ने चार प्वाइंट की रेड करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. इस रेड के साथ ही आशू ने अपने करियर का पहला सुपर-10 भी पूरा किया. अंतिम पांच मिनट में स्कोर 35-35 से बराबरी पर था और मैच रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा था.
डेढ़ मिनट का समय बचा होने पर नवीन ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया और दिल्ली को पांच प्वाइंट की बढ़त दिला दी. अगली ही रेड में भरत ने दो प्वाइंट लाते हुए दिल्ली की बढ़त को तीन प्वाइंट का कर दिया. तीस सेकेंड का समय बचे होने पर भरत ने एक ही रेड में तीन डिफेंडर्स को आउट करते हुए दिल्ली को ऑल आउट दिया और बेंगलुरु को मैच में चार प्वाइंट की बढ़त दिला दी.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने सीजन के बीच में ही बदला अपना हेड कोच, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी