PKL 9: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को करीबी मुकाबले में हराया, डिफेंस ने दिखाया अपना जलवा
Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers: बेंगलुरु ने हाल ही में हरियाणा के खिलाफ मिली करीबी हार का बदला ले लिया है और लगातार दो हार के बाद पहली जीत हासिल की है.
Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 68वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 36-33 से जीत हासिल की है. बेंगलुरु ने हाल ही में हरियाणा के खिलाफ मिली करीबी हार का बदला ले लिया है और लगातार दो हार के बाद पहली जीत हासिल की है. कुल मिलाकर बेंगलुरु ने सीजन का अपना सातवां मैच जीता है. हरियाणा को सीजन की छठी हार झेलनी पड़ी है.
पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हुई हरियाणा
मुकाबले की शुरुआत काफी जोरदार रही जिसमें बेंगलुरु ने हरियाणा को संभलने का मौका नहीं दिया. पहले चार मिनट में ही हरियाणा को ऑल आउट करते हुए बेंगलुरु ने मैच में पांच प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. नौ मिनट बाद हरियाणा की टीम दूसरी बार ऑल आउट हुई और इस बार बेंगलुरु की बढ़त बढ़कर 13 प्वाइंट की हो चुकी थी. हाफ टाइम होने तक बेंगलुरु ने 16 प्वाइंट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी और हरियाणा के पास मैच के लौटने की उम्मीदें बेहद कम लग रही थीं.
बेंगलुरु की डिफेंस ने चढ़कर खेला और 10 टैकल प्वाइंट हासिल किए. महेंदर सिंह ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस का दमखम इस कदर रहा कि विकास कंडोला ने भी दो टैकल प्वाइंट अपने नाम कर लिए थे. नीरज नरवाल ने रेडिंग में शानदार काम करते हुए बेंगलुरु के लिए सात रेड प्वाइंट्स बटोरे थे. हरियाणा के रेडर्स ने तो ठीक काम किया, लेकिन डिफेंस का प्रदर्शन बेहद लचर रहा.
दूसरे हाफ में हरियाणा ने की वापसी
दूसरे हाफ में हरियाणा ने अपने खेल में थोड़ा सुधार तो दिखाया, लेकिन बेंगलुरु ने लगातार प्वाइंट लेकर हरियाणा को वापसी का मौका नहीं दिया. दूसरे हाफ में 10 मिनट का समय बीत जाने पर बेंगलुरु मैच में 14 प्वाइंट से आगे थी और हरियाणा के डिफेंस का लचर प्रदर्शन लगातार जारी था. दो मिनट का समय बचा रहने पर मीतू शर्मा ने बेंगलुरु के आखिरी दो डिफेंडर्स को आउट करके उन्हें ऑल आउट दिया. इसके साथ ही हरियाणा केवल सात प्वाइंट से ही पीछे रह गई थी. अंतिम मिनटों में बेंगलुरु ने संयम दिखाया और करीबी जीत अपने नाम की है.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज के फैंस को लगा करारा झटका, पूरे सीजन से बाहर हुए चोटिल पवन सहरावत