Bengaluru Bulls vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 29वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है. थलाइवाज को 45-28 के अंतर से हराते हुए बेंगलुरु ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की है. लगातार दो हार झेलने के बाद बेंगलुरु को पहली जीत मिली है. थलाइवाज को इस सीजन की तीसरी हार मिली है.


सात मिनट में ही ऑल आउट हो गई थी थलाइवाज


मुकाबले की शुरुआत से ही बेंगलुरु का दबदबा रहा और उन्होंने थलाइवाज को मौके नहीं दिए. सातवें मिनट में ही थलाइवाज को ऑल आउट करके बेंगलुरु ने मैच में छह प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. ऑल आउट होने के बाद थलाइवाज ने अच्छी वापसी की और हाफ टाइम होने तक बेंगलुरु की बढ़त को पांच प्वाइंट से अधिक नहीं होने दिया था. नरेंदर कंडोला एक बार फिर थलाइवाज के लिए अकेले संघर्ष करते दिखे और उन्होंने सात रेड प्वाइंट्स लिए थे. बेंगलुरु के लिए भरत ने अच्छा काम किए और पांच रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. बेंगलुरु के कप्तान विकास कंडोला फीके नजर आए जिन्हें सात रेड में केवल दो प्वाइंट ही मिले थे. 


दूसरे हाफ में दो बार ऑल आउट हुई थलाइवाज


दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु का ही दबदबा रहा और उन्होंने छठे मिनट में थलाइवाज को फिर से ऑल आउट कर दिया. दूसरा ऑल आउट देने के बाद बेंगलुरु 27-18 से आगे हो गई थी. लगातार थलाइवाज वापसी की कोशिश कर रही थी, लेकिन मैच उनके हाथ से निकलता ही जा रहा थी. मैच समाप्त होने तीन मिनट पहले थलाइवाज तीसरी बार ऑल आउट हुई और बेंगलुरु 40-26 से आगे हो गई. इसके बाद यह साफ हो चुका था कि बेंगलुरु ने मैच अपने नाम कर लिया है.


अंतिम पांच मिनट में विकास कंडोला ने अच्छा खेल दिखाया और पांच प्वाइंट लेकर मैच में कुल सात प्वाइंट हासिल किए. भरत ने मैच में सबसे अधिक 12 प्वाइंट्स हासिल किए. थलाइवाज की ओर से नरेंदर ने सबसे अधिक नौ रेड प्वाइंट्स लिए.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराया, प्रदीप नरवाल-सुरेंदर गिल का सुपर 10 गया बेकार


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य