PKL 9: दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगी जोरदार भिड़ंत, जानें मुकाबले का बेस्ट ड्रीम 11
Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi Dream 11: प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है दिल्ली. बेंगलुरु भी दिखा रही है लगातार शानदार खेल.
Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 45वें मैच में बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली की भिड़ंत होगी. इस सीजन की दो सबसे बेहतरीन टीमों की भिड़ंत बेहद रोमांचक हो सकती है. दिल्ली ने लगातार पांच मैच जीतते हुए सीजन की शुरुआत की थी लेकिन पिछले दो मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु ने भी इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम 11.
नवीन कुमार होंगे दिल्ली के लिए प्रमुख खिलाड़ी
दिल्ली के लिए उनके कप्तान नवीन कुमार सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. नवीन ने इस सीजन खेले सभी सात मैचों में सुपर 10 लगाए हैं और उनसे एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. नवीन को अब तक मनजीत और आशू मलिक से अच्छा सहयोग मिला था लेकिन पिछले मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमजोर रहा. डिफेंस में दिल्ली के लिए कृष्ण कुमार ढुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनसे एक बार फिर टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. रवि कुमार के रूप में टीम में एक अनुभवी डिफेंडर है जिसे अपनी अहमियत साबित करनी होगी.
बेंगलुरु के डिफेंस को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
बेंगलुरु के लिए विकास कंडोला ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी बड़ी कीमत को सही साबित किया है. विकास को भरत से अच्छा सहयोग मिला है जिन्होंने लगातार रेडिंग में प्वाइंट हासिल किए हैं. भरत और विकास की जोड़ी लगातार बेंगलुरु को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने का काम कर रही है. हालांकि, टीम का डिफेंस लगातार निराश कर रहा है. महेन्दर सिंह और सौरभ नंदल से बेंगलुरु के फैंस को काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन अब तक ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं. यदि दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु को जीत हासिल करनी है तो इन दोनों डिफेंडर्स को अपना बेस्ट देना होगा.
ये हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम 11: रवि कुमार, महेन्दर सिंह, कृष्ण कुमार ढुल, आशू मलिक, विकास कंडोला (उप-कप्तान), नवीन कुमार (कप्तान) और भरत.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: शनिवार को भी होगा ट्रिपल पंगा, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें सभी मुकाबले
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, नए हेड कोच के आते ही बदला टीम का खेल