Dabang Delhi vs Haryana Steelers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 25वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-36 के अंतर से हराया है. यह इस सीजन दिल्ली की लगातार पांचवीं जीत है. दिल्ली ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबले को आखिरी रेड में अपने नाम किया. हरियाणा को इस सीजन लगातार दूसरी हार मिली है. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने इस सीजन लगातार पांचवां सुपर 10 लगाया है.


नवीन के नहीं चलने के बावजूद पहले हाफ में आगे थी दिल्ली


मैच की शुरुआत काफी तेजी के साथ हुई थी जिसमें दोनों टीमों ने प्वाइंट हासिल किए. हालांकि, 10 मिनट के बाद गेम को स्लो किया गया. इस बीच दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार संघर्ष करते दिखे. पहले हाफ में नवीन 10 रेड करने के बाद भी केवल पांच रेड प्वाइंट ही ले सके थे. वह पांच मिनट से अधिक समय तक मैट से बाहर भी रहे थे. मनजीत ने तीन रेड प्वाइंट्स लिए तो वहीं आशू मलिक ने भी तीन रेड प्वाइंट्स लिए थे.


दिल्ली की डिफेंस का प्रदर्शन लचर रहा था. हरियाणा की बात करें तो उनकी ओर से मनजीत ने पांच रेड प्वाइंट्स लिए थे. हरियाणा की डिफेंस भी कुछ खास नहीं कर पा रही थी. हाफ टाइम होने तक दिल्ली 17-12 से आगे चल रही थी.


अंतिम पांच मिनट में बेहद रोचक रहा मुकाबला


दूसरे हाफ की शुरुआत में हरियाणा ऑल आउट हुई थी. हाफ का चौथा मिनट चल रहा था और हरियाणा ऑल आउट हुई थी, लेकिन उनके लिए अच्छी बात थी कि दिल्ली की बढ़त पांच ही प्वाइंट की थी. नवीन लगातार दूसरे हाफ में भी संघर्ष कर रहे थे और यही कारण था कि दिल्ली बड़ी बढ़त नहीं ले पा रही थी. हालांकि, 15वें मिनट में दिल्ली ऑल आउट हुई और हरियाणा ने पहली बार मुकाबले में बढ़त हासिल की थी.


एक प्वाइंट से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने दमदार वापसी की और लगातार चार प्वाइंट लेते हुए हरियाणा की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया. हरियाणा ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी और लगातार प्वाइंट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा. मैच इतना करीब था कि आखिरी रेड तक विजेता तय नहीं था. आखिरी रेड में नवीन कुमार ने दो प्वाइंट्स लेते हुए दिल्ली को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: तमिल थलाइवाज को मिली सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को दी पटखनी


PKL 9: प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव