Haryana Steelers vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 90वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-30 के अंतर से हराया है. दिल्ली को लगातार दूसरे दिन जीत मिली है और उन्होंने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस हार के साथ हरियाणा के लिए प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें थोड़ी सी कम हुई हैं. सीजन की सातवीं जीत हासिल करके दिल्ली ने टॉप सिक्स में जगह बना ली है.
पहले हाफ में ही दिल्ली ने हासिल की बड़ी बढ़त
मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने लगातार प्वाइंट हासिल किए, लेकिन 10वें मिनट में हरियाणा ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही दिल्ली ने मैच में 15-7 से बढ़त हासिल कर ली थी. अगले 10 मिनट में भी दिल्ली का खेल अच्छा रहा और हाफ टाइम तक वे 24-13 से आगे थे. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के कुल 15 में से 12 रेड प्वाइंट अकेले हासिल किए थे. हरियाणा की डिफेंस बेहद खराब रही और पूरी टीम को केवल तीन ही टैकल प्वाइंट्स मिले थे. रेडिंग में मनजीत ने अकेले संघर्ष किया और पांच रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.
दूसरे हाफ में भी अच्छा रहा दिल्ली का प्रदर्शन
दूसरे हाफ में दिल्ली के प्रदर्शन में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद पहले 10 मिनट का खेल समाप्त होने तक उनके पास नौ प्वाइंट की बढ़त बरकरार थी. हरियाणा ने अगले पांच मिनट में वापसी करने की कोशिश की और दिल्ली को ऑल आउट के करीब भेजा, लेकिन दिल्ली ने सुपर टैकल करके अपनी बढ़त को और मजबूत किया. पांच मिनट का खेल बचे रहने पर दिल्ली के पास 11 प्वाइंट की बढ़त थी. अंतिम पांच मिनट में भी दिल्ली ने अपने अच्छे खेल को बनाए रखा और एक आसान जीत अपने नाम की.