Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली आगामी सीजन में अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. नौवें सीजन के पहले दिन ही दिल्ली की टीम मैट पर दिखाई देने वाली है. पिछले सीजन दिग्गजों से भरी हुई दिल्ली की टीम इस सीजन काफी बदली हुई नजर आएगी. टीम के अधिकतर दिग्गज खिलाड़ी जा चुके हैं और इस बार दिल्ली की टीम काफी युवा नजर आ रही है. आइए जानते हैं आगामी सीजन में क्या हो सकती हैं दिल्ली की मजबूती और कमजोरियां.
रेडिंग में नवीन पर निर्भरता बन सकती है परेशानी
दिल्ली की रेडिंग को यदि देखें तो यह पूरी तरह से नवीन कुमार पर ही निर्भर करती है. पूरी तरह से नवीन पर निर्भर होना दिल्ली के लिए खतरनाक हो सकता है. पिछले सीजन ही देखा गया था कि नवीन चोटिल हुए थे और ऑलराउंडर विजय मलिक को रेडिंग की जिम्मेदारी संभालने पड़ी थी. इस सीजन नवीन और विजय के अलावा टीम में ढंग के रेडर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
काफी मजबूत है इस सीजन के लिए दिल्ली की डिफेंस
दिल्ली ने इस सीजन के लिए अपनी डिफेंस को काफी मजबूत किया है. संदीप ढुल और अमित हूडा के आने से दिल्ली की डिफेंस काफी चुस्त दिखाई दे रही है. विशाल और अनिल कुमार के रूप में दिल्ली के पास दो ऐसे डिफेंडर हैं जो कवर पोजीशन पर टीम के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. भले ही जोगिंदर नरवाल इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दिल्ली की डिफेंस पिछले सीजनों की तुलना में ज्यादा संतुलित और मजबूत दिखाई दे रही है.
टीम में है अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी
दिल्ली की टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स की भी कमी देखने को मिल रही है. यदि विजय मालिक को छोड़ दें तो फिर टीम में कोई भी बड़ा ऑलराउंडर नहीं है. दिल्ली की टीम में कुल मिलाकर तीन ही आलराउंडर हैं और उनमें से दो के पास लीग का अनुभव नहीं है. ऐसे में दिल्ली की युवा टीम कुछ मौकों पर दबाव में देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
PKL: 7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन, दर्शकों को भी आने की मिली अनुमति