Dabang Delhi vs Bengal Warriors Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 41वें मुकाबले में दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. बंगाल ने लगातार दो मुकाबले गंवाए हैं और वे जीत के रास्ते पर हर हाल में लौटने की कोशिश करेंगे. दिल्ली ने लगातार पांच मैच जीते थे, लेकिन उन्हें अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी. दिल्ली की टीम इस हार को भुलाकर एक बाद फिर से नई शुरुआत करना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.
नवीन और कृ्ष्ण ढुल होंगे दिल्ली के मुख्य खिलाड़ी
दिल्ली के लिए जाहिर तौर पर नवीन कुमार सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे क्योंकि वह इस सीजन लगातार छह सुपर 10 लगाने वाले इकलौते रेडर हैं. नवीन ने इस सीजन कप्तानी करते हुए अपने खेल में भी शानदार बैलेंस लाया है. नवीन को मनजीत से बेहतरीन समर्थन भी मिल रहा है. मनजीत और नवीन की जोड़ी दिल्ली की रेडिंग के लिए काफी शानदार साबित हो रही है. कृष्ण कुमार ढुल ने इस सीजन अदभुत प्रदर्शन किया है और अनुभवी डिफेंडर्स के बीच खुद को सर्वोत्तम साबित किया है.
बंगाल को रहेगी मनिंदर और गिरीश से उम्मीदें
बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह के लिए सीजन अच्छा तो रहा है, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है. बंगाल के लिए एक और चिंता की बात है कि उनके पास मनिंदर का साथ देने के लिए अच्छा सपोर्ट रेडर नहीं है. श्रीकांत जाधव अब तक निरंतरता के साथ नहीं खेल सके हैं. डिफेंस में गिरीश एर्नाक का प्रदर्शन जरूर बंगाल के लिए खुशी की खबर है. गिरीश इस सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले डिफेंडर हैं. यदि वह इसी लय में रहे तो बंगाल को फायदा हो सकता है.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11: गिरीश एर्नाक, शुभम शिंदे, कृष्ण कुमार ढुल, वैभव गर्जे, आशू मलिक, मनिंदर सिंह (उप-कप्तान) और नवीन कुमार (कप्तान).
यह भी पढ़ें:
PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की लगातार चौथी जीत, असलम ने लगाया सुपर 10