Pro Kabaddi League 2022: दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जॉयंट्स मुकाबले में ये हो सकती है परफेक्ट ड्रीम-11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
Pro Kabaddi League 2022 में लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली. जानिए दिल्ली और गुजरात के मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम.
Dabang Delhi vs Gujarat Giants Dream 11: प्रो कबड्डी लीग () 2022 में आज रात डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली फिर से एक्शन में होगी. दिल्ली को गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है. दिल्ली ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ ही है तो वहीं गुजरात का पहला मैच टाई रहा था. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा क्योंकि दोनों ही जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी. आइए जानते हैं इस मैच में कौन से खिलाड़ी होंगे अहम और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.
दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार एक बार फिर से अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. नवीन ने सीजन की शुरुआत सुपर 10 के साथ की है और वह लगातार दूसरा सुपर 10 लगाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के संदीप ढुल और कृष्ण कुमार ढुल डिफेंस में कमाल कर सकते हैं. दोनों डिफेंडर्स ने पिछले मुकाबले में चार-चार टैकल प्वाइंट्स लिए थे. रवि कुमार पर भी निगाहें रहेंगी क्योंकि उनके पास भी ढेर सारा अनुभव है.
गुजरात के लिए एचएस राकेश सबसे अहम होंगे जिन्होंने पिछले मुकाबले में सुपर-10 लगाया था. सीजन के पहले मैच में 13 प्वाइंट लेने वाले राकेश पर एक बार फिर से निगाहें रहेंगी. चंद्रन रंजीत पिछले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. टीम का कप्तान होने की वजह से वह अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे. इसके अलावा पहला सीजन खेल रहे शंकर गडाई भी गुजरात के लिए अहम हो सकते हैं कि वह शानदार फॉर्म में हैं.
ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: संदीप ढुल, रवि कुमार, कृष्ण कुमार ढुल, शंकर गडाई, नवीन कुमार (कप्तान), राकेश संगरोया (उप-कप्तान) और चंद्रन रंजीत.
यह भी पढ़ें:
Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, कब कहां और कैसे देखें लाइव