Dabang Delhi vs Haryana Steelers Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 25वें मुकाबले में दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स की भिड़ंत होगी. डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली ने लगातार चार मुकाबले जीते हैं तो वहीं हरियाणा को भी तीन में से दो मैचों में जीत मिली है. दिल्ली जहां लगातार पांचवीं जीत हासिल करने की कोशिश करेगी तो वहीं हरियाणा पिछले मैच की हार को भुलाकर जीत के रास्ते पर वापसी करना चाहेगी. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम टीम.


दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में है और उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा. नवीन कुमार लगातार चार सुपर 10 लगा चुके हैं और एक बार फिर से अपनी टीम के लिए मुख्य रेडर होंगे. युवा खिलाड़ी मनजीत ने भी रेडिंग में नवीन का शानदार साथ दिया है. इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लेने वाले कृष्ण कुमार ढुल डिफेंस में अहम होंगे. ढुल ने अब तक खेले चार मैचों में 16 टैकल प्वाइंट्स लिए हैं.


हरियाणा ने लगातार दो जीत हासिल करने के बाद पिछला मुकाबला गंवाया था. मनजीत टीम के मुख्य रेडर हैं और उनके विफल होने के बाद के पास कोई बैकअप नहीं मौजूद है. पिछले सीजन अच्छा करने वाले मीतू ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में मीतू ने 14 रेड प्वाइंट्स लिए थे. यदि मीतू और मनजीत दोनों चले तो हरियाणा के लिए काम आसान हो जाएगा. डिफेंस में जयदीप और मोहित को अपना बेस्ट देना होगा.


यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: कृष्ण कुमार ढुल, विशाल, मोहित, आशू मलिक, नवीन कुमार (कप्तान), मीतू और मनजीत (उप-कप्तान).


यह भी पढ़ें:


PKL 9: प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को खेले जाएंगे दो बड़े मुकाबले, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव


PKL 9: सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से भिड़ेंगी तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स, जानें बेस्ट ड्रीम 11