Pro Kabaddi League Dream 11: प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन आज से शुरू हो रहा है. सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली की टीम खेलती हुई नजर आएगी. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में लीग स्टेज की शुरुआत होगी. पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं. दिल्ली का सामना यू मुंबा से होने वाला है. दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स का सामना तेलुगु टाइटंस से होगा. पहले दिन के आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने यूपी योद्धा की टीम रहने वाली है.
दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले में दिल्ली की टीम का दबदबा रहने की उम्मीद है क्योंकि मुंबा की टीम में अधिकतर युवा और अनुभवहीन खिलाड़ी हैं. दिल्ली के लिए उनके नए कप्तान नवीन कुमार मुख्य खिलाड़ी होंगे क्योंकि वह तीन सीजन से लगातार दिल्ली के सबसे सफल रेडर रहे हैं.
ये होगी परफेक्ट ड्रीम: संदीप ढुल, अमित हूडा, रवि कुमार, सुरेन्दर सिंह, विजय मलिक, नवीन कुमार (कप्तान) और गुमान सिंह (उप-कप्तान)
दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस की टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. टाइटंस के पास रेडिंग और डिफेंस दोनों में ही अच्छी गहराई है. सिद्धार्थ देसाई और मोनू गोयत के रूप में टीम की रेडिंग मजबूत है तो वहीं डिफेंस में सुरजीत सिंह, रविंदर पहल और विशाल भारद्वाज के रूप में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. बेंगलुरु बुल्स को विकास कंडोला और डिफेंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
ये होगी परफेक्ट ड्रीम: महेन्दर सिंह, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, सौरभ नंदल, मोनू गोयत, विकास कंडोला (उप-कप्तान) और सिद्धार्थ देसाई (कप्तान)।
यूपी और जयपुर के बीच होने वाले दिन के आखिरी मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. स्टार पावर के मामले में दोनों टीमें लगभग बराबर हैं. रेडिंग और डिफेंस में भी दोनों टीमें समान ही दिखाई देती हैं. यूपी को प्रदीप नरवाल के अलावा डिफेंस में नितेश कुमार तथा सुमित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. जयपुर को अर्जुन देशवाल, राहुल चौधरी और सुनील कुमार पर भरोसा रहेगा.
ये होगी परफेक्ट ड्रीम: सुमित, नितेश कुमार, सुनील कुमार, गुरदीप, अर्जुन देशवाल (उप-कप्तान), प्रदीप नरवाल (कप्तान) और राहुल चौधरी।