Pro Kabaddi League 2022: जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल, कब और किससे होगी भिड़ंत
UP Yoddha: यूपी योद्धा अब तक चार सीजन खेल चुकी है और हर सीजन वे प्लेऑफ में पहुंचे हैं. हालांकि, अब तक एक भी बार वे फाइनल में नहीं जा पाए हैं.
UP Yoddha Schedule: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. लीग का नौवां सीजन 07 अक्टूबर से शुरु होगा और इस बार लीग का आयोजन तीन अलग-अलग शहरों में किया जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु में होगी और फिर इसका कारवां पुणे और हैदराबाद भी जाएगा. पहले दिन ही तीन मुकाबले खेले जाने हैं. यूपी योद्धा (UP Yoddha) पहले दिन ही मैट पर उतरेगी और उनके चाहने वालों को विजयी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. जानिए 9वें सीज़न में यूपी योद्धा की टीम कब कब मैट पर उतरेगी.
यूपी लीग की सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है. अब तक चार सीजन खेल चुकी यूपी ने हर सीजन की समाप्ति प्लेऑफ में पहुंचने के साथ की है. यूपी के फैंस उम्मीद करेंगे कि टीम इस बार खिताब जीतने में सफल रहे. आइए जानते हैं नौवें सीजन के लिए कैसा है यूपी का शेड्यूल.
7 अक्टूबर – 9:30 PM – यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स
10 अक्टूबर – 7:30 PM– यूपी योद्धा vs यू-मुम्बा
12अक्टूबर – 8:30 PM – यूपी योद्धा vs दबंग दिल्ली
16 अक्टूबर – 8:30 PM – यूपी योद्धा vs बेंगलुरू बुल्स
19 अक्टूबर – 7:30 PM – यूपी योद्धा vs गुजरात जायंट्स
23 अक्टूबर – 8:30 PM – यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज
28 अक्टूबर – 9:30 PM – यूपी योद्धा vs पटना पाइरेट्स
31 अक्टूबर – 9:30 PM – यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस
4 नवंबर – 9:30 PM – यूपी योद्धा vs पुनेरी पलटन
5 नवंबर – 9:30 PM – यूपी योद्धा vs हरियाणा स्टीलर्स
8 नवंबर – 7:30 PM – यूपी योद्धा vs बंगाल वॉरियर्स
यह भी पढ़ें :
Irani Cup 2022: Umran Malik ने खतरनाक बॉलिंग से झटके 3 विकेट, सौराष्ट्र की टीम 98 रनों पर ढेर