PKL 9: गुजरात जॉयंट्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया, दिग्गजों से भरी टाइटंस को मिली सातवीं हार
Telugu Titans vs Gujarat Giants: डिफेंस के दम पर गुजरात ने हासिल की शानदार जीत. टाइटंस का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी.
Telugu Titans vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 46वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने तेलुगू टाइटंस को 30-19 के अंतर से हरा दिया है. गुजरात के लिए यह इस सीजन की चौथी जीत है तो वहीं टाइटंस को सातवीं हार मिली है. मुकाबला पूरी तरह से डिफेंडर्स का रहा जिसमें गुजरात की डिफेंस ने13 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
बेहद डिफेंसिव रहा पहला हाफ
मैच की शुरुआत बेहद डिफेंसिव रही और पहले हाफ में दोनों टीमों ने रेडिंग में संघर्ष किया. पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस की टीम 12-9 से आगे थी. टाइटंस के डिफेंस ने छह टैकल प्वाइंट लिए थे तो वहीं गुजरात की डिफेंस को चार टैकल प्वाइंट मिले थे. रेडिंग में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं. इस सीजन के दूसरे सबसे सफल रेडर एचएस राकेश बुरी तरह फ्लॉप हुए और उन्हें 10 रेड में केवल दो प्वाइंट ही मिले थे.
विजय कुमार और अंकित ने टाइटंस के लिए शानदार काम किया. दोनों युवा खिलाड़ियों ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए थे. गुजरात के लिए सौरव गुलिया ने भी तीन टैकल प्वाइंट लिए थे. राकेश भले ही फ्लॉप हुए थे, लेकिन गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने तीन रेड प्वाइंट लेकर टीम को अधिक पिछड़ने नहीं दिया.
दूसरे हाफ में गुजरात ने बोला धावा
दूसरे हाफ में गुजरात का खेल ज्यादा अच्छा रहा जिसमें उन्होंने गुजरात को ऑल आउट करके मैच में बढ़त हासिल की. 10 मिनट का समय बचे होने तक गुजरात के पास छह प्वाइंट की बढ़त हो गई थी. सौरव गुलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का अपना तीसरा हाई फाइव पूरा किया और गुजरात की बढ़त आठ प्वाइंट की हो गई थी. मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल आउट हुई और गुजरात के पास 10 प्वाइंट की बढ़त हो गई. इस बढ़त के साथ गुजरात ने मैच को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने सीजन के बीच में ही बदला अपना हेड कोच, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी
PKL 9: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, भरत ने अकेले लिए 20 रेड प्वाइंट