Gujarat Giants vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 28वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराते हुए सीजन की दूसरी जीत हासिल की है. गुजरात ने 51-45 के अंतर से मुकाबले को अपने नाम किया है. इस मैच में जितने प्वाइंट बने वह इस सीजन एक मैच में बने सबसे अधिक प्वाइंट हो गए हैं. मैच में दोनों टीमों से दो-दो खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए. गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत ने सबसे अधिक 19 रेड प्वाइंट हासिल किए. प्रदीप नरवाल ने भी 17 रेड प्वाइंट्स लिए, लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. 


पहले हाफ में रही कांटे की टक्कर


मुकाबले की शुरुआत काफी तेजी के साथ हुई और दोनों टीमों के रेडर्स ने लगातार प्वाइंट हासिल किए. यूपी ने गुजरात को एक बार ऑल आउट भी किया, लेकिन गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दे रहे थे. रंजीत ने 11 मिनट में ही इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 पूरा कर लिया था. हाफ टाइम तक यूपी ने दो प्वाइंट की बढ़त ले रखी थी. यूपी की ओर से प्रदीप नरवाल ने आठ और सुरेंदर गिल ने पांच रेड प्वाइंट्स लिए थे. दोनों टीमों का डिफेंस काफी खराब रहा और उन्हें केवल दो-दो टैकल प्वाइंट्स ही मिले थे.


दूसरे हाफ में गुजरात ने बनाया अपना दबदबा


दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही यूपी ऑल आउट हुई और गुजरात 25-23 से आगे हो गई. तीन मिनट बाद ही रंजीत ने चार प्वाइंट्स की रेड करते हुए यूपी को दोबारा ऑल आउट के करीब भेजा था. सातवें मिनट में यूपी दोबारा ऑल आउट हुई और गुजरात 37-29 से आगे हो गई. सात मिनट के अंदर दो बार ऑल आउट होने के बावजूद यूपी ने गुजरात को बड़ी बढ़त नहीं लेने दिया. सुरेंदर ने सुपर रेड लगाते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया और गुजरात की बढ़त को भी कम किया.


एचएस राकेश ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और 13वें मिनट में अपना सुपर 10 पूरा किया. यह इस सीजन का उनका चौथा सुपर 10 है. मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले यूपी की टीम तीसरी बार ऑल आउट हुई और गुजरात ने 11 प्वाइंट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद यूपी की टीम वापसी नहीं कर सकी और उन्हें हार झेलनी पड़ी.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी