Gujarat Giants vs Bengal Warriors Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 59वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों की परिस्थिति फिलहाल समान हैं और दोनों ही अंक तालिका में टॉप सिक्स से बाहर हैं. इस सीजन अब तक दोनों टीमों ने नौ मुकाबले खेले हैं और दोनों को ही चार जीत मिले हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.


गुजरात को रहेगी राकेश से उम्मीदें


कप्तान चंद्रन रंजीत की चोट के बाद गुजरात को रेडिंग में उनकी कमी खल रही है. रंजीत बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन चोटिल होने से ठीक पहले उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. एचएस राकेश टीम के लिए लगातार अकेले प्वाइंट लेकर आ रहे हैं. राकेश से एक बार फिर टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं. युवा डिफेंडर सौरव गुलिया ने 25 टैकल प्वाइंट्स लेकर डिफेंस में अच्छा काम किया है. रिंकू नरवाल ने भी डिफेंस में अच्छा काम किया है.


मनिंदर के दम पर जीत हासिल करना चाहेगी बंगाल


बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने पिछले मुकाबले में 19 रेड प्वाइंट्स लेकर दमदार प्रदर्शन किया था और वह इसी प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेंगे. मनिंदर के अलावा दीपक हूडा ने भी अच्छी लय दिखाई थी. यदि ये दोनों दिग्गज लय में रहे तो बंगाल के लिए काम आसान होगा. डिफेंस में गिरीश एर्नाक के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है. सीजन की शुरुआत में गरजने वाले गिरीश अब खामोश होते दिख रहे हैं. 


यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11: रिंकू नरवाल, बलदव सिंह, वैभव गरजे, सौरभ धुलिया, दीपक हूडा, मनिंदर सिंह(कप्तान), एचएस राकेश(उप-कप्तान) 


 यह भी पढ़ें:


PKL 9: तमिल थलाइवाज ने सीजन के बीच में ही बदला अपना हेड कोच, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य