PKL Live Stream: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में बुधवार (26 अक्टूबर) को दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच गुजरात जॉयंट्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. मुंबई ने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं तो वहीं गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था. दिन का दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है. दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में इस सीजन की पहली हार मिली थी तो वहीं बंगाल ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं और शानदार फॉर्म में चल रही है.


गुजरात ने शुरु कर दी है वापसी


गुजरात के लिए सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी लेकिन धीरे-धीरे इस टीम ने वापसी करनी शुरू कर दी है. टीम के कप्तान और अनुभवी रेडर चंद्रन रंजीत फार्म में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीम का डिफेंस भी पिछले मैचों में ठीक रहा है. दूसरी ओर यू मुंबा की बात करें तो सुरेन्दर सिंह की अगुवाई में टीम के डिफेंस ने बेहतरीन काम किया है. जिन मैचों में डिफेंस ने अच्छा खेल दिखाया है उन मैचों में मुंबा को जीत मिली है. टीम के रेडर्स से थोड़े अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


दिल्ली के सामने होगी कड़ी चुनौती


लगातार पांच मैच जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा लेकिन पटना पाइरेट्स के खिलाफ दिल्ली को करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के बाद दिल्ली को अपनी रणनीतियों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. बंगाल के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनके लिए एक और कड़ी परीक्षा होगा क्योंकि लगातार तीन मैच जीत चुकी बंगाल काफी बेहतरीन लय में दिखाई दे रही है.


दिल्ली के लिए नवीन कुमार का लाजवाब प्रदर्शन लगातार जारी है. डिफेंस में कृष्ण कुमार ढुल ने भी लगातार अच्छा काम किया है लेकिन अन्य डिफेंडर्स को अब उनका साथ देने की जरूरत है. बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह हर मैच में अहम साबित हो रहे हैं. इसके अलावा डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा खेल दिखाया है. गिरीश और मनिंदर यदि उसी लय में रहे तो दिल्ली को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढें:


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी