Gujarat Giants vs U Mumba Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में बुधवार (26 अक्टूबर) को गुजरात जॉयंट्स और यू मुंबा के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही टीमें अच्छी लय में दिख रही हैं. गुजरात ने लगातार दो मैच जीते हैं और वापसी के संकेत दे दिए हैं. मुंबा ने पिछला मैच गंवाया जरूर था, लेकिन उनका खेल अच्छा रहा था. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन. 


सुरेन्दर और गुमान से होंगी मुंबा को उम्मीदें


मुंबा के लिए उनके कप्तान सुरेन्दर सिंह छह मैचों में 17 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं और एक बार फिर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी. सुरेन्दर इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं और अनावश्यक एडवांस टैकल में नहीं जा रहे हैं. रिंकू एचसी भी मुंबा के लिए अहम होंगे क्योंकि वह भी पांच मैचों में 13 प्वाइंट्स ले चुके हैं. गुमान सिंह से रेडिंग में काफी उम्मीदें रहेंगी. वह टीम के मुख्य रेडर हैं और पिछले कुछ मैचों से अच्छी लय में दिख रहे हैं.


राकेश होंगे गुजरात के सबसे अहम खिलाड़ी


गुजरात के लिए डिफेंस में युवा खिलाड़ी सौरव गुलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. कागज पर गुजरात का डिफेंस अधिक मजबूत नहीं है, लेकिन सौरव ने 18 टैकल प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम को लगातार सफलता दिलाई है. फिलहाल 78 प्वाइंट्स के साथ इस सीजन के दूसरे सबसे सफल रेडर एचएस राकेश ने अकेले दम पर गुजरात की रेडिंग को संभाला है. राकेश अपनी इस फॉर्म को बनाए रखना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि उन्हें चंद्रन रंजीत से मदद मिले.


ये हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम 11: सौरभ गुलिया, सुरेन्दर सिंह (उप-कप्तान), रिंकू एचसी, जय भगवान, एचएस राकेश (कप्तान), चंद्रन रंजीत और गुमान सिंह. 


यह भी पढ़ें:


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी


PKL 9: बुधवार को एक्शन में होंगे मनिंदर सिंह और नवीन कुमार, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबले