Gujarat Giants vs UP Yoddha Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 28वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स और यूपी योद्धा की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला काफी बड़ा होगा क्योंकि इस एक गुरु और चेले की भिड़ंत देखने को मिलेगी. लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल अपने पूर्व गुरु राम मेहर सिंह की टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन.


यूपी के लिए पिछले मुकाबले में प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. गिल ने तो इस सीजन निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है लेकिन प्रदीप का फॉर्म में लौटना यूपी के लिए अच्छी बात है. इन दो खिलाड़ियों पर इस मैच में भी काफी जिम्मेदारी रहेगी. डिफेंस में आशू सिंह ने अब तक लगातार अच्छा काम किया है. इसके अलावा कप्तान नितेश कुमार ने भी ठीक प्रदर्शन किया है. आशू और नितेश मिलकर डिफेंस को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे.


गुजरात के लिए अब तक यह सीजन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक केवल एक ही जीत हासिल की है. गुजरात के लिए एचएस राकेश सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 4 मैचों में 44 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं. हालांकि, राकेश को दूसरी तरफ से मदद नहीं मिल रही है. टीम का डिफेंस भी बहुत अच्छा नहीं चल पाया है. चार मैच में 10 टैकल प्वाइंट लेकर युवा डिफेंडर सौरव गुलिया टीम के बेस्ट डिफेंडर हैं.


ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: नितेश कुमार, सुमित, सौरव गुलिया, आशू सिंह, सुरेंदर गिल (कप्तान), एचएस राकेश (उप-कप्तान) और प्रदीप नरवाल.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: बंगाल वॉरियर्स को हराते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता लगातार चौथा मुकाबला, बुरी तरह फ्लॉप हुए मनिंदर सिंह


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य