PKL 9: लगातार चार हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स को मिली पहली जीत, तेलुगू टाइटंस की छठी हार
Telugu Titans vs Bengal Warriors: तेलुगू टाइटंस का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी. हरियाणा स्टीलर्स ने हासिल की शानदार जीत.
Telugu Titans vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 39वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस को 43-24 के अंतर से हराया है. लगातार चार हार के बाद हरियाणा को पहली जीत मिली है जो उनके लिए इस सीजन की तीसरी जीत है. टाइटंस का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है और उन्हें सीजन की छठी हार झेलनी पड़ी है. टाइटंस के लिए यह लगातार चौथी हार है.
पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हुई टाइटंस
टाइटंस ने सुरजीत सिंह और रविंदर पहल जैसे दिग्गजों को बाहर बैठाकर युवा टीम उतारी थी, लेकिन नौवें मिनट में ही टाइटंस ऑल आउट हो गई थी. इसके साथ ही हरियाणा 12-6 से आगे हो गई थी. दो मिनट बाद ही टाइटंस के युवा रेडर विनय चोटिल होकर बाहर चले गए थे. विनय इस सीजन टाइटंस के बेस्ट रेडर हैं और उनके जाने से टीम की बुरी दशा हुई. चार मिनट बाद टाइटंस दोबारा ऑल आउट होने की स्थिति में थी, लेकिन सुपर टैकल करके ऑल आउट बचाया गया.
दो मिनट बाद ही टाइटंस दूसरी बार ऑल आउट हुई और हरियाणा 22-10 से आगे हो गई. हाफ टाइम होने तक हरियाणा 24-11 से आगे थी. हरियाणा के लिए मीतू ने छह और मनजीत ने चार रेड प्वाइंट हासिल किए थे. टाइटंस के लिए विजय कुमार ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट लिए थे. टाइटंस के रेडर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
दूसरे हाफ में भी शानदार रहा हरियाणा का प्रदर्शन
दूसरे हाफ में टाइटंस का डिफेंस पहले हाफ की अपेक्षा काफी अच्छा रहा, लेकिन इसके बावजूद वे हरियाणा की बड़ी बढ़त को कम नहीं कर पा रहे थे. मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले टाइटंस तीसरी बार ऑल आउट हुई और हरियाणा के पास 38-21 की बढ़त हो गई. मोनू गोयत और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे और टाइटंस के लिए अधिक प्वाइंट नहीं ले सके.
मैच समाप्त होने से पहले टाइटंस तीसरी बार ऑल आउट हुई और हरियाणा ने मैच में बड़ी बढ़त हासिल कर ली. टाइटंस के लिए वापसी की उम्मीदें तो पहले ही खत्म हो चुकी थीं, लेकिन इस ऑल आउट ने उनके हार के अंतर को भी कम नहीं होने दिया. मीतू शर्मा ने हरियाणा के लिए सुपर 10 लगाया.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की लगातार चौथी जीत, असलम ने लगाया सुपर 10
PKL 9: बुधवार को एक्शन में होंगे मनिंदर सिंह और नवीन कुमार, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबले