Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में बीती रात तेलुगू टाइटंस को दबंग दिल्ली के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच के दौरान टाइटंस ने अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को सब्सीच्यूट करके बाहर कर दिया था और आधे से अधिक मैच नए खिलाड़ियों के साथ खेला था. दिग्गजों को बाहर करने का यह फैसला कई लोगों को खटक रहा है. मैच के बाद टीम के असिस्टेंट कोच मनजीत छिल्लर ने इस पर बयान दिया.


उन्होंने कहा, "सीनियर्स अच्छा नहीं करेंगे तो क्या होगा. इनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. खास तौर से पिछले मैच में उन्होंने जैसा खेला था उसके बाद. जब उनका प्रदर्शन जीरो रहेगा तो फिर नए बच्चों को देखना ही पड़ेगा. जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वही खेलेगा."


छह मिनट में ही ऑल आउट हो गई थी टाइटंस


टाइटंस की टीम मुकाबले के पहले हाफ में ही 14 प्वाइंट्स से पीछे थी. उनकी शुरुआत इतनी खराब रही थी कि छठे मिनट में ही वे ऑल आउट हो गए थे. टाइटंस का डिफेंस पहले हाफ में केवल एक प्वाइंट ले सका था. उनके डिफेंस में सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज और परवेश भैंसवाल जैसे दिग्गज डिफेंडर्स मौजूद थे. पहले हाफ में ही बड़ी बढ़त लेने के बाद दिल्ली ने टाइटंस को वापसी का मौका नहीं दिया.


मनजीत ने केवल सिद्धार्थ देसाई को अधिक मौका दिया था, लेकिन वह भी 12 रेड में केवल छह प्वाइंट ही ले पाए थे. मोनू गोयत ने सात रेड में तीन प्वाइंट लिए थे और फिर इसके बाद उन्हें दोबारा भेजा ही नहीं गया. युवा रेडर विनय ने नौ रेड और एक टैकल प्वाइंट लेकर मनजीत को थोड़ी राहत की सांस लेने का मौका दिया.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: तेलुगू टाइटंस को हराते हुए दबंग दिल्ली ने जीता लगातार चौथा मैच, नवीन कुमार ने फिर लगाया सुपर 10


PKL 9: दबंग दिल्ली की लगातार चौथी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे