PKL 9: जयपुुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया, अर्जुन देशवाल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
Jaipur Pink Panther vs Tamil Thalaivas: सीजन की सातवीं हार झेलने वाली थलाइवाज के लिए अब प्ले-ऑफ में जाना काफी मुश्किल हो गया है.
Jaipur Pink Panther vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 99वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 41-26 के अंतर से शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ जयपुर ने टॉप-3 में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. दूसरी ओर सीजन की सातवीं हार झेलने वाली थलाइवाज के लिए अब प्ले-ऑफ में जाना काफी मुश्किल हो गया है. जयपुर के अर्जुन देशवाल इस सीजन 200 रेड प्वाइंट पूरे करने वाले पहले रेडर बने हैं.
पहले हाफ में जयपुर ने ली थी सात प्वाइंट की बढ़त
मुकाबले के पहले 10 मिनट काफी रोमांचक रहे जिसमें दोनों टीमें लगातार एक-दूसरे पर पलटवार करती रहीं. हालांकि, 13वें मिनट में जयपुर ने थलाइवाज को ऑल आउट किया और मैच में पांच प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली. थलाइवाज के सबसे सफल रेडर नरेंदर कंडोला को जयपुर ने खामोश रखा और उन्हें पूरे हाफ में केवल एक ही प्वाइंट लेने दिया. हाफ टाइम होने तक जयपुर की टीम 20-13 से आगे थी. अर्जुन देशवाल और अजीत कुमार ने जयपुर के लिए चार-चार रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. साहुल ने तीन टैकल प्वाइंट्स लिए और हाफ के सबसे सफल डिफेंडर रहे.
दूसरे हाफ में भी जारी रहा जयपुर का अच्छा खेल
जयपुर की टीम का खेल दूसरे हाफ में भी पहले हाफ जैसा ही रहा, लेकिन उन्होंने अपनी बढ़त को बनाए रखा. मैच समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा होने पर जयपुर की टीम आठ प्वाइंट से आगे चल रही थी. सात मिनट का समय बचा होने पर हिमांशू ने अकेले खिलाड़ी के तौर पर थलाइवाज को ऑल आउट होने से बचाया. हालांकि, अगली ही रेड में थलाइवाज ऑल आउट हुई और जयपुर ने मैच में 10 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी. थलाइवाज की टीम इस बढ़त से उबर नहीं सकी और उन्हें हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: दबंग दिल्ली ने गुजरात जॉयंट्स को करीबी अंतर से हराया, नवीन और आशू मलिक रहे स्टार