Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 26वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. जयपुर ने 39-24 से मुकाबला अपने नाम किया. यह इस सीजन जयपुर की लगातार चौथी जीत है तो वहीं बंगाल को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार मिली है. मैच पर अधिकतर समय जयपुर की पकड़ मजबूत रही और उन्होंने बंगाल को वापसी करने के मौके नहीं दिए.
पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप हुए मनिंदर सिंह
मैच के पहले 10 मिनट तक मुकाबला एकदम बराबरी पर चल रहा था और दोनों टीमों के बीच कोई भी अंतर दिखाई नहीं दे रहा था. जब ऐसा लग रहा था कि फैंस को दो बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है तभी जयपुर ने धीरे-धीरे मैच पर पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया. 14वें मिनट में बंगाल को ऑल आउट करते हुए जयपुर ने मैच में 6 प्वाइंट की बढ़त ले ली.
ऑल आउट होने के बाद बंगाल वापसी नहीं कर पाई और पहला हाफ समाप्त होने तक जयपुर के पास 8 प्वाइंट की बढ़त हो चुकी थी. बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह बुरी तरह फ्लॉप हुए और पहले हाफ में 8 रेड करने के बावजूद केवल एक ही प्वाइंट ले पाए. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले हाफ में 6 प्वाइंट अपने नाम किए.
दूसरे हाफ में भी बना रहा जयपुर का दबदबा
दूसरे हाफ में भी बंगाल की किस्मत अच्छी नहीं रही और लगातार कोशिश के बावजूद वे वापसी नहीं कर पा रहे थे. 10 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद बंगाल दूसरी बार ऑल आउट हुई और अब जयपुर की बढ़त 13 प्वाइंट्स की हो चुकी थी. मनिंदर सिंह का फ्लॉप शो लगातार जारी था तो वहीं जयपुर के अर्जुन ने सीजन का तीसरा सुपर 10 पूरा किया. अर्जुन इस सीजन 50 या उससे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले दूसरे रेडर बने हैं.
यह भी पढ़ें: