Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 75वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली के खिलाफ 57-32 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. दिल्ली को सीजन की सातवीं हार झेलनी पड़ी है. पिछले आठ में सात मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. जयपुर की स्थिति बढ़िया है और वे 13 में से आठ मैच जीत चुके हैं. 


पहले हाफ में दो बार ऑल आउट हुई दिल्ली


जयपुर ने मैच की शुरुआत काफी तेज की थी और पहले छह मिनट में ही दिल्ली को ऑल आउट करके 10-5 से बढ़त हासिल कर ली थी. ऑल आउट होने के बाद दिल्ली ने कुछ वापसी करनी शुरू की थी, लेकिन 15वें मिनट में राहुल चौधरी ने एक ही रेड में चार खिलाड़ियों को आउट कर दिया और अगली ही रेड में दिल्ली दोबारा ऑल आउट हो गई. इस तरह जयपुर ने मैच में 22-11 से बड़ी बढ़त ले ली थी. हाफ टाइम होने तक जयपुर ने 27-13 से बढ़त बना रखी थी.


दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार पहले हाफ में केवल एक ही प्वाइंट ले सके. विजय मलिक ने पांच रेड प्वाइंट तो लिए, लेकिन उनमें से चार बोनस के रूप में आए थे. जयपुर के लिए राहुल ने सात और अर्जुन देशवाल ने छह रेड प्वाइंट्स हासिल किए. जयपुर की डिफेंस ने नौ और दिल्ली की डिफेंस ने पांच टैकल प्वाइंट्स लिए. रेडिंग में जयपुर छह प्वाइंट से आगे रही.


दूसरे हाफ में भी रहा जयपुर का दबदबा


दूसरे हाफ में भी जयपुर का आक्रामक खेल जारी रहा और उन्होंने छठे मिनट में ही दिल्ली को तीसरी बार ऑल आउट करके मैच में 38-20 की काफी बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद दिल्ली की टीम वापसी करने में कामयाब नहीं हो सकी. अर्जुन और राहुल चौधरी दोनों ने जयपुर के लिए सुपर-10 लगाए. दिल्ली की तरफ से विजय मलिक ने अकेले सुपर-10 लगाया.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: दिग्गजों से भरी तेलुगू टाइटंस को मिली लगातार 10वीं हार, यूपी योद्धा ने बड़े अंतर से हराया