PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स के रूप में तेलुगू टाइटंस के सामने होगी कड़ी चुनौती, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans Dream 11: लगातार चार मैच जीत चुकी है जयपुर. टाइटंस ने गंवाए हैं अब तक चार मैच.
Jaipur Pink Panthers vs Telugu Titans Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 34वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत होगी. जयपुर ने जहां लगातार चार मुकाबले जीते हैं तो वहीं टाइटंस को पूरे सीजन में अब तक केवल एक ही जीत मिली है. दिग्गजों से भरी हुई टाइटंस की टीम ने लगातार अपने फैंस को निराश किया है और पांच मैचों में चार में हार का मुंह देखा है. आइए जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11.
अर्जुन और सुनील होंगे जयपुर के मुख्य खिलाड़ी
जयपुर के लिए इस सीजन अर्जुन देशवाल ने लगातार अच्छा काम किया है. 5 मैचों में 53 रेड प्वाइंट ले चुके अर्जुन अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद रेडर हैं. पिछले कुछ मैचों में लगातार देखा गया है कि राहुल चौधरी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. अर्जुन और राहुल पर इस मैच में भी सबकी निगाहें रहेंगी. डिफेंस में टीम के कप्तान सुनील कुमार ने अच्छा काम किया है. सुनील की अगुवाई में टीम का डिफेंस अब तक ठीक चला है. जयपुर कोशिश करेगी कि इस मैच में भी उनके खिलाड़ी पिछले चार मैचों के प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहें.
टाइटंस के दिग्गज पीछे छोड़ना चाहेंगे निराशा
सीजन की शुरुआत से पहले तेलुगु टाइटंस को सबसे खतरनाक टीम माना जा रहा था, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टाइटंस के कोच मनजीत छिल्लर ने पिछले दो मैचों में लगातार बड़े फैसले लिए हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले दिग्गजों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है. इस सीजन अब तक टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई, सुरजीत सिंह और रविंदर पहल जैसे दिग्गज कुछ खास नहीं कर सके हैं. टाइटंस यही उम्मीद करेगी कि युवा खिलाड़ी उन्हें सीजन की दूसरी जीत दिलाएं.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11: सुनील कुमार, साहुल कुमार, परवेश भैंसवाल, विनय, अर्जुन देशवाल (कप्तान), राहुल चौधरी और सिद्धार्थ देसाई (उप-कप्तान).
यह भी पढ़ें: