PKL 9: शनिवार को होगा ट्रिपल पंगा, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें सभी मुकाबले
PKL 9 Live Streaming: शनिवार को खेले जाएंगे तीन मुकाबले. एक्शन में होंगे राहुल चौधरी समेत कई बड़े खिलाड़ी.
PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में शनिवार को तीन मैच देखने को मिलेंगे. पहला मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा. मुंबा ने शुक्रवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी और अच्छी लय में दिखाई दिए थे. बेंगलुरु की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज को बड़े अंतर से हराया था. दोनों ही टीमें लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी.
दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत होगी. जयपुर लगातार चार मैच जीत चुकी है तो वहीं टाइटंस की हालत खराब है. दिग्गजों से भरी टाइंटस पांच में से चार मैच हार चुकी है. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने निरंतरता दिखाई है तो वहीं राहुल चौधरी भी फॉर्म में लौट चुके हैं. टाइटंस के लिए युवा खिलाड़ियों को छोड़ दें तो कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है. यदि टाइटंस को हार का क्रम तोड़ना है तो फिर दिग्गजों को अपना अनुभव दिखाना होगा.
दिन के आखिरी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जॉयंट्स की भिड़ंत होने वाली है. गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला जीता था तो वहीं हरियाणा को पिछले मैच में हार मिली है. दोनों ही टीमें जीत के लिए मैट पर उतरेंगी. गुजरात के लिए पिछले मुकाबले में कप्तान चंद्रन रंजीत ने अदभुत प्रदर्शन किया था. एचएस राकेश लगातार अच्छा कर रहे हैं और रंजीत लगातार दूसरे मैच में अच्छा करना चाहेंगे. हरियाणा के लिए मनजीत का लगातार फीका दिखना चिंता का विषय है. दूसरे रेडर्स भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं टीम का डिफेंस भी अब तक दबदबा नहीं बना पाया है.
कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला
पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगा. मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सबस्क्रिप्शन होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी