Pro Kabaddi League: जिस नियम ने बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम को किया था आउट, उसे खत्म कर दिया गया
Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में चर्चा का विषय रहने वाले नियम को समाप्त कर दिया गया है.

Pro Kabaddi League Rule Change: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन खेला जा रहा है और इस बार कुछ नई चीजें देखने को मिलेंगी. लीग के नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं जिससे टीमों को काफी फायदा होने वाला है. मैच के लिए टीमों को अब अधिक खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा तो वहीं सब्सीटयूशन के नियम में भी बड़े बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं सीजन 9 में किन नियमों को बदला गया और इनसे क्या फर्क पड़ेगा.
विवादित लॉबी आउट नियम की हुई छुट्टी
लॉबी आउट का नियम पिछले सीजन काफी चर्चा में रहा था जब बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम इसके चलते एक ही रेड में आउट हो गई थी. लॉबी का नियम ऐसा था कि यदि रेडर ने किसी को टच किया तो इसमें खिलाड़ी जा सकते थे, लेकिन यदि रेडर बिना किसी टच किए इसमें गया तो वह आउट होगा और उसके पीछे जाने वाले डिफेंडर्स भी आउट होंगे. अब इस नियम को समाप्त कर दिया गया है. रेडर बिना टच के लॉबी में गया तो रेड को समाप्त माना जाएगा और साथ ही डिफेंडर्स आउट नहीं होंगे.
टीमें चुन सकेंगी दो अतिरिक्त खिलाड़ी
पिछले सीजन तक टीमें 12 खिलाड़ियों का नाम टीम शीट में देती थीं जिसमें से सात स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा होते थे. हालांकि, अब टीमों को 14 खिलाड़ी चुनने की छूट मिली है जिसका मतलब है कि सब्सीच्यूशन के लिए अधिक विकल्प मौजूद होंगे.
सब्सीच्यूशन में भी टीमों को मिली अधिक छूट
पहले टीमों को कुल छह सब्सीच्यूशन करने के मौके मिलते थे जिनमें से पांच मैच के दौरान और एक हाफ टाइम में. हालांकि, अब टीमें कुल मिलाकर आठ सब्सीच्यूशन कर सकेंगी. पहले के नियमों के अलावा अब टाइम आउट के दौरान भी सब्सीच्यूशन किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
