Haryana Steelers Training: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास में अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई हरियाणा स्टीलर्स की टीम लीग के नौवें सीजन की जोर शोर से तैयारी कर रही है. इस सीजन के लिए हरियाणा ने मनप्रीत सिंह को अपना कोच बनाया है. मनप्रीत इस लीग में खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में काफी सफल रहे हैं. खिलाड़ी के तौर पर पटना पाइरेट्स के साथ चैंपियन बनने वाले मनप्रीत कोच के रूप में गुजरात जॉयंट्स की टीम को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. हरियाणा के युवा रेडर विनय ने नए कोच के अंडर ट्रेनिंग के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.


विनय ने कहा, "बहुत उत्सुक हूं. जैसे कि हमारी ट्रेनिंग चल रही एक-डेढ़ महीने से और कोच साहब काफी अच्छी ट्रेनिंग करा रहे हैं. शाम में मैच की परिस्थिति बनाकर ट्रेनिंग कराई जाती है. रेडर की जो ताकत है उसी पर कोच अधिक काम कराते हैं. यदि किसी का हैंड टच अच्छा है तो कोच का फोकस रहता है कि उसकी यह स्किल और भी अच्छी हो जाए. इतना अच्छा हो जाए कि वह उस चीज का मास्टर बन जाए." 


हरियाणा ने इस सीजन से पहले अपने सबसे बड़े रेडर विकास कंडोला को रिलीज कर दिया था. नीलामी में विकास को बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. हालांकि विकास के जाने के बावजूद हरियाणा की रेडिंग अब भी संतुलित दिखाई दे रही है. पिछले सीजन विनय और मीतू ने खास करके काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन के लिए भी टीम का हिस्सा हैं. खासतौर से विनय आगामी सीजन में हरियाणा के मुख्य रेडर होंगे.


रेडिंग के संतुलित होने के बावजूद हरियाणा की डिफेंस थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है. टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स की भी कमी है और ये दोनों चीजें आगामी सीजन में हरियाणा को परेशान कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: युवा खिलाड़ियों के दम पर कितनी आगे जा पाएगी हरियाणा स्टीलर्स? जानें पूरी टीम प्रोफाइल


Pro Kabaddi League 2022: तेलुगु टाइटंस ने विक्रम वेधा की टाइटल म्यूजिक के साथ शेयर की खिलाड़ियों की ट्रेनिंग करते हुए वीडियो