PKL 9: पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच टाई हुआ रोमांचक मुकाबला, नरेंदर ने किया थलाइवाज के लिए कमाल
Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला तो वहीं पाइरेट्स के लिए सचिन तनवर ने रेडिंग में अपना जलवा बिखेरा.
Patna Pirates vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 82वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज ने 33-33 से टाई खेला है. यह इस सीजन का आठवां टाई मुकाबला है. मुकाबला आखिरी रेड तक गया जिसमें थलाइवाज ने सेफ खेलते हुए मैच को टाई कराने का फैसला लिया. थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला तो वहीं पाइरेट्स के लिए सचिन तनवर ने रेडिंग में अपना जलवा बिखेरा.
पहले हाफ में छह प्वाइंट से आगे थी पटना
पहले हाफ के पहले 10 मिनट में दोनों टीमों के बीच अधिक अंतर नहीं था, लेकिन आखिरी 10 मिनट में पटना ने बढ़त बनाई. पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 20-14 की बढ़त हासिल की थी. थलाइवाज की टीम पहले हाफ में एक बार ऑल आउट भी हुई थी. पटना के लिए सचिन तनवर ने आठ रेड प्वाइंट्स हासिल किए और पहले हाफ के सबसे सफल रेडर रहे. रोहित गुलिया ने भी पांच रेड प्वाइंट्स लेते हुए सचिन का अच्छा साथ दिया.
थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला कुछ खास नहीं कर सके और पहले हाफ में केवल तीन रेड प्वाइंट्स ही ले सके. हालांकि, अजिंक्या पवार ने पांच रेड प्वाइंट्स लेते हुए अपनी टीम को अधिक नहीं पिछड़ने दिया. दोनों ही टीमों का डिफेंस खराब रहा और कोई भी टीम डिफेंस में पांच प्वाइंट्स भी नहीं ले सकी.
दूसरे हाफ में थलाइवाज ने की बेहतरीन वापसी
दूसरे हाफ में दोनों टीमें काफी बराबरी पर चल रही थीं, लेकिन पटना ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया. पटना ने पहले 10 मिनट का खेल होने तक अपने पांच प्वाइंट की बढ़त को बनाए रखा था. इस दौरान सचिन तनवर ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया था. नरेंदर ने बेहतरीन वापसी करते हुए सीजन का आठवां सुपर-10 लगाया और अपनी टीम को लगातार मुकाबले में बनाए रखा.
नरेंदर लगातार प्वाइंट्स ला रहे थे और अपनी टीम को करीब लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पटना ने आखिरी पांच मिनट का खेल बचे होने तक भी अपनी पांच प्वाइंट की बढ़त को बनाए रखा था. तीन मिनट का समय बचे होने पर पटना की टीम ऑल आउट हुई और थलाइवाज ने स्कोर 30-30 से बराबर कर लिया. मैच के आखिरी मिनट में भी स्कोर 33-33 से बराबर ही था.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: इस सीजन के पांच सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स ले चुके रेडर्स, जानें लिस्ट में कौन है सबसे ऊपर