PKL 9: पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराया, प्रदीप नरवाल का करिश्माई प्रदर्शन गया बेकार
Patna Pirates vs UP Yoddhas: करीबी मुकाबले में यूपी योद्धा को मिली हार. प्रदीप नरवाल का एक रेड में पांच डिफेंडर्स को आउट करना गया बेकार.
Patna Pirates vs UP Yoddhas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 44वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 34-29 के अंतर से हरा दिया है. यह मुकाबला आखिरी रेड से पहले तक लगभग बराबरी पर था, लेकिन आखिरी रेड में ऑल आउट होना यूपी को भारी पड़ गया. प्रदीप नरवाल का करिश्माई प्रदर्शन भी यूपी की हाल को टाल नहीं सका.
काफी धीमा रहा पहला हाफ
मुकाबले की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और दोनों टीमों ने काफी संभलकर खेला. यूपी के दोनों रेडर्स फ्लॉप साबित हुए. प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल कुछ खास नहीं कर पाए. प्रदीप पहले हाफ में 10 मिनट से अधिक समय तक मैट से बाहर रहे थे. प्रदीप को दो और गिल को तीन रेड प्वाइंट्स मिले थे. हालांकि, कप्तान नितेश कुमार ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए.
हाफ टाइम तक पटना के पास तीन प्वाइंट की बढ़त थी. रोहित गुलिया ने पटना के लिए रेडिंग में सबसे अधिक पांच प्वाइंट लिए थे. सचिन तनवर ने भी तीन रेड प्वाइंट लिए थे. पटना के मुख्य डिफेंडर्स कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन ऑलराउंडर मोनू ने तीन शानदार टैकल प्वाइंट लेते हुए यूपी को लगातार परेशान किया.
दूसरे हाफ में शानदार रहा पटना का खेल
दूसरे हाफ में पटना का शानदार खेल जारी रहा और उन्होंने तीन मिनट में ही यूपी को ऑल आउट करके 19-12 से बढ़त हासिल कर ली थी. तीन मिनट बाद ही प्रदीप नरवाल ने एक ही रेड में पांच डिफेंडर्स को आउट किया और अगली रेड में पटना की टीम ऑल आउट हो गई. प्रदीप के दम पर यूपी ने मैच में एक प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी.
पिछड़ने के बाद पटना ने वापसी की और प्रदीप को आउट किया. प्रदीप को आउट करने के बाद पटना का काम आसान हो गया और उन्होंने दोबारा मैच में बढ़त हासिल की. मैच में दो मिनट का समय बचे होने पर यूपी ने सुपर टैकल किया और स्कोर को वापस बराबर कर लिया. अंतिम 30 सेकेंड में सचिन ने यूपी को ऑल आउट करके पटना को छह प्वाइंट की बढ़त दिला दी थी जो मैच जिताने के लिए काफी थी.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच टाई हुआ रोमांचक मुकाबला, मोहित गोयत का सुपर-10
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, नए हेड कोच के आते ही बदला टीम का खेल