Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के पिछले सीजन की उपविजेता रहने वाली पटना पाइरेट्स की टीम नौवें सीजन में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी. नौवें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है और इसके अगले दिन पटना को अपना पहला मुकाबला खेलना है. पिछले सीजन पटना ने दमदार डिफेंस के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया था और इस सीजन भी उन्होंने अपनी डिफेंस को उतना ही मजबूत बनाए रखा है. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए क्या है पटना की मजबूती और उनकी कमजोरियां.


सचिन पर निर्भरता पड़ सकती है भारी


पिछले सीजन 23 मैचों में 172 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले सचिन तंवर को पटना ने दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है. इस सीजन के लिए सचिन पटना के प्रमुख रेडर होंगे. सचिन के अलावा टीम में कोई अन्य बड़ा रेडर नहीं मौजूद है और ऐसे में यह पटना के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. हालांकि, रोहित गुलिया के रूप में टीम ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर खरीदा है जो रेडिंग में सचिन की अच्छी मदद कर सकता है.


काफी मजबूत है पटना का डिफेंस


डिफेंस की बात करें तो पटना ने अपनी मजबूती को पिछले सीजन की अपेक्षा बिल्कुल कम नहीं होने दिया है. पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले मोहम्मद रेजा साद्लू को टीम में बनाए रखा गया है. इसके अलावा नीरज कुमार और साजिन चंद्रशेखर को भी टीम में रखा गया है. कुछ नए डिफेंडर्स को भी खरीदा गया है. भले ही पटना को इस सीजन राम मेहर सिंह की कोचिंग नहीं मिलेगी लेकिन उनका डिफेंस इस सीजन भी कमाल कर सकता है.


ऑलराउंडर्स की कमी रहेगी पटना के लिए परेशानी


रोहित गुलिया के अलावा भी पटना के पास तीन ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन इनके पास लीग का अधिक अनुभव नहीं है. यदि पटना को इस सीजन में सफलता हासिल करनी है तो उनके चारों ऑलराउंडर्स को मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: पटना ने लगाई है खिताब जीतने की हैट्रिक, हर सीजन की विजेता टीमों पर एक नजर


Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन जल्द हो रहा है शुरू, देखें सभी टीमों की फुल स्क्वॉड