Pawan Sehrawat injury update: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 से तमिल थलाइवाज के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल टीम के स्टार रेडर और लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सहरावत पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. पवन को अपनी टीम के लिए सीजन के पहले मैच में खेलते समय ही चोट लगी थी और तब से ही वह मैट पर नहीं उतरे थे. पवन की वापसी को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.


तमिल थलाइवाज ने अपना बयान जारी करते हुए बताया, “सीजन के पहले मैच में ही पवन को गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ घुटने में चोट लगी थी और इसके बाद उनकी सफल सर्जरी हुई है. पवन फिलहाल अच्छी तरह रिकवर हो रहे हैं और क्लब के साथ अपने रिहैब को जारी रखेंगे. लीग पवन को जल्दी से ठीक होने के लिए विश कर रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें दोबारा एक्शन में देखेंगे.”


लीग इतिहास के सबसे महंगे रेडर बने थे पवन


बेंगलुरु बुल्स के लिए लगातार तीन सीजन में दमदार प्रदर्शन करने के बाद इस सीजन के लिए पवन के पीछे कई टीमें थीं. नीलामी में पवन को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इसके साथ ही पवन लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे. छठे सीजन में बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में पवन की अहम भूमिका रही थी. पिछले तीन सीजन से वह लगातार लीग के बेस्ट रेडर बनते आ रहे थे. इस सीजन भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन चोट के कारण वह इस सीजन केवल दो ही रेड कर सके.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी