PKL 9 Stats: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 अपने अंतिन पड़ाव की ओर अग्रसर है. लीग के ग्रुप स्टेज मुकाबले समाप्ति की ओर हैं और अब प्ले-ऑफ के आने की बारी है. कुछ टीमों ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं कुछ टीमें लगातार इसके लिए संघर्ष कर रही हैं. इस सीजन अब तक कुछ डिफेंडर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीमों के लिए लगातार प्वाइंट्स हासिल किए हैं. एक नजर डालते हैं उन डिफेंडर्स पर जो इस सीजन 50 या उससे अधिक टैकल प्वाइंट ले चुके हैं.
शाद्लू का कमाल लगातार जारी
पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले पटना पाइरेट्स के डिफेंडर मोहम्मद रेजा साद्लू का कमाल इस सीजन भी जारी है. सीजन के पहले दो मुकाबले मिस करने वाले साद्लू शुरुआती मैचों में फीके रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने लय हासिल कर ली और रेडर्स की मुश्किलें बढ़ाने लगे. साद्लू 16 मैचों में सबसे अधिक 65 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं. उन्होंने एक मैच में सबसे अधिक 18 टैकल प्वाइंट्स लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
पहले सीजन में अंकुश का शानदार खेल
पहली बार इस लीग में खेल रहे लेफ्ट कॉर्नर अंकुश ने इस सीजन चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए अंकुश अधिकतर समय सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहे थे. फिलहाल 17 मैचों में 61 टैकल प्वाइंट्स के साथ वह दूसरे स्थान पर हैं.
अनुभव का इस्तेमाल कर रहे हैं सौरभ
बेंगलुरु बुल्स की डिफेंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सौरभ नंदल अपने कोच की उम्मीदों पर लगातार खरे उतर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 17 मैचों में 54 टैकल प्वाइंट लिए हैं. सौरभ की शानदार डिफेंडिंग का ही कमाल है कि बेंगलुरु खराब शुरुआत के बावजूद टॉप-3 में बनी हुई है.
सागर ने निभाई जिम्मेदारी
तमिल थलाइवाज के लिए सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम लगातार मैच हार रही थी. हालांकि, सीजन के बीच में ही कोच बदले गए और टीम का भाग्य भी बदल गया. टीम को जीत के रास्ते पर वापस लाने में सबसे बड़ा योगदान सागर राठी का रहा. टीम के कप्तान सागर ने इस सीजन 17 मैचों में 53 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: