Pro Kabaddi League 9 Playoff & Final: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के प्ले-ऑफ और फाइनल का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इन मैचों का आयोजन मुंबई में किया जाएगा. फिलहाल लीग अपने तीसरे लेग में है और हैदराबाद पहुंच चुकी है. इससे पहले बेंगलुरु और पुणे में लीग के मुकाबले खेले जा चुके हैं. एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 मुकाबले 13 दिसंबर, 2022 को होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं. आइए जानते हैं पूरा कार्यक्रम.
15 दिसंबर को सेमीफाइनल और 17 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. प्लेऑफ मुकाबले और ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में किया जाएगा। 10 दिसंबर तक लीग स्टेज के मुकाबले हैदराबाद में खेले जाते रहेंगे और सभी 12 टीमें लगातार प्ले-ऑफ में जाने की कोशिश करती नजर आएंगी.
वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 प्लेऑफ और फाइनल के आयोजन स्थल की घोषणा करते हुए लीग कमिश्नर ने कहा, "मुंबई हमेशा से एक खेल-प्रेमी शहर रहा है और विशेष रूप से एक कबड्डी-प्रेमी शहर। और इसलिए, हम वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 प्लेऑफ और फाइनल को सिटी ऑफ़ ड्रीम्स में आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। बेशक, प्लेऑफ और फाइनल से पहले, हमारा मुख्य ध्यान हैदराबाद में फैंस का मनोरंजन करना होगा। मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हैदराबाद के कबड्डी प्रेमी तीन साल के अंतराल के बाद स्टेडियम में आकर अपने पसंदीदा सितारों को देख सकेंगे।"
फिलहाल क्या है टीमों की स्थिति?
बेंगलुरु बुल्स 56 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं तो वहीं पुनेरी पलटन 54 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इन दो टीमों का प्ले-ऑफ में जाना लगभग तय है. जयपुर पिंक पैंथर्स 48 अंकों के साथ तेजी से प्ले-ऑफ की ओर बढ़ रहे हैं. यूपी योद्धा और यू मुंबा के पास भी अच्छा मौका है. इसके अलावा जो टीमें उन्हें प्ले-ऑफ में जाने के लिए लगभग अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. तेलुगू टाइटंस का प्ले-ऑफ में जाने का सपना लगभग समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: इस सीजन के पांच सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स ले चुके रेडर्स, जानें लिस्ट में कौन है सबसे ऊपर