PKL 9: पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को हराते हुए लगाई जीत की हैट्रिक, फजल अत्राचली ने मचाया धमाल
Puneri Paltan vs Bengal Warriors: पलटन ने जीता लगातार तीसरा मुकाबला. फजल अत्राचली ने किया दमदार प्रदर्शन.
Puneri Paltan vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 31वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को हराते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की है. दमदार डिफेंस के दम पर पुनेरी ने बंगाल को के अंतर से हराया है. बंगाल के लिए यह लगातार दूसरी हार है. पलटन की डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन किया और बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह को चलने ही नहीं दिया.
काफी करीबी रहा पहला हाफ
पहला हाफ काफी शानदार रहा जिसमें दोनों टीमों ने गजब की प्रतिस्पर्धा दिखाई. हाफ टाइम तक भले ही बंगाल के पास बढ़त थी, लेकिन पलटन कहीं से भी कमजोर नहीं लग रही थी. पहले हाफ में बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने एक सुपर रेड लगाते हुए सबसे अधिक पांच रेड प्वाइंट लिए थे. मनिंदर को पलटन ने 10 मिनट से अधिक के समय तक बेंच पर बैठाया नहीं तो उनके प्वाइंट्स अधिक भी हो सकते थे.
पलटन के लिए मोहित गोयत ने रेड में सबसे अधिक तीन प्वाइंट हासिल किए थे. उनके कप्तान फजल अत्राचली पहले हाफ में कुछ खास नहीं कर सके थे. बंगाल के लिए गिरीश एर्नाक ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीन टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. दीपक हूडा चार रेड करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए थे.
दूसरे हाफ में पलटन ने उठाया मौके का फायदा
दूसरे हाफ में भी खेल काफी करीबी रहा जिसमें दोनों टीमों ने खुद को सेफ रखा. आधे घंटे का समय पूरा हो जाने के बाद बंगाल एक प्वाइंट से आगे थी. सोमबीर ने पलटन को मैच में बनाए रखा था जिन्होंने चार प्रयास में ही पांच टैकल प्वाइंट्स ले लिए थे. सोमबीर इस सीजन हाई फाइव लगाने वाले पलटन के पहले डिफेंडर बने हैं. 33वें मिनट में बंगाल ऑल आउट हुई और पलटन ने मैच में चार प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली.
पलटन के कप्तान फजल भी फॉर्म में आ चुके थे और उन्होंने भी अपना हाई फाइव पूरा किया. डिफेंडर्स के दम पर लगातार प्वाइंट लेते हुए पलटन ने जीत हासिल की है. फजल ने मैच में सबसे अधिक छह टैकल प्वाइंट्स लिए. बंगाल के एर्नाक ने भी चार टैकल प्वाइंट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: