(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की लगातार चौथी जीत, असलम ने लगाया सुपर 10
Puneri Paltan vs Jaipur Pink Panthers: पुनेरी पलटन को मिली लगाचार चौथी जीत. वहीं लगातार पांच जीत के बाद जयपुर को मिली पहली हार.
Puneri Paltan vs Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 38वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स 32-24 के अंतर से हराया है. इसके साथ ही लगातार पांच मैच से जीतती आ रही जयपुर का विजयरथ रोक दिया गया है. पुनेरी के लिए यह लगातार चौथी जीत है. जयपुर के स्टार खिलाड़ी फेल हुए और पुनेरी को युवा खिलाड़ियों ने जीत दिलाई है.
पहले हाफ के अंतिम मिनट में पुनेरी ने हासिल की बढ़त
मैच की शुरुआत काफी धीमी रही थी और पहले 10 मिनट में दोनों ही टीमों ने काफी संभलकर खेला. इसके बाद दोनों टीमों ने चांस लेना शुरु कर दिया था. 19वें मिनट तक दोनों टीमों में अधिक अंतर नहीं था, लेकिन आखिरी मिनट में जयपुर को ऑल आउट करके पुनेरी ने 16-11 से बढ़त ले ली. हाफ टाइम होने से पहले पुनेरी को एक प्वाइंट और मिला. इसके साथ ही पहले हाफ में पुनेरी के पास छह प्वाइंट की बढ़त हो गई थी.
जयपुर का डिफेंस काफी खराब रहा था और साहुल कुमार ने पांच असफल टैकल किए थे. टीम के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल भी बुरी तरह फ्लॉप रहे और उन्हें केवल दो ही प्वाइंट्स मिले थे. राहुल चौधरी ने चार प्वाइंट लेकर अपनी टीम को मुकाबले को बनाए रखने की कोशिश की थी. पुनेरी के लिए असलम इनामदार ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले हाफ में ही छह प्वाइंट ले लिए थे. मोहित गोयत के हिस्से में भी चार प्वाइंट आए थे.
दूसरे हाफ में भी जारी रहा पुनेरी का अच्छा खेल
दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन पुनेरी की डिफेंस ने उन्हें मौके नहीं दिए. रेडिंग में असलम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और अपना सुपर 10 पूरा किया. दूसरे हाफ में अर्जुन ने वापसी की और अपने खेल को पहले हाफ से कहीं अच्छा किया, लेकिन इसके बावजूद वह अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके. जयपुर की डिफेंस ने लगातार गलतियां क और इसका फायदा पुनेरी को मिला.
यह भी पढ़ें: