PKL 9: तमिल थलाइवाज को पुनेरी पलटन के खिलाफ मिली एक प्वाइंट से हार, फजल अत्राचली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan: थलाइवाज ने पिछले मुकाबले में पुनेरी के खिलाफ एक प्वाइंट से ही जीत हासिल की थी और अब हिसाब बराबर हो गया है.
Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 69वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को एक प्वाइंट के अंतर से हरा दिया है. बेहद रोमांचक रहा मुकाबला आखिरी रेड तक गया था और पुनेरी ने इसमें जीत हासिल की है. थलाइवाज ने पिछले मुकाबले में पुनेरी के खिलाफ एक प्वाइंट से ही जीत हासिल की थी और अब हिसाब बराबर हो गया है. थलाइवाज को पांच मैच के बाद पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है.
पहले हाफ में आगे थी थलाइवाज
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला रहा, लेकिन थलाइवाज का पलड़ा भारी लगा. थलाइवाज ने पुनेरी को एक बार ऑल आउट करके हाफ टाइम होने तक छह प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. थलाइवाज के डिफेंस ने अच्छा काम करते हुए आठ टैकल प्वाइंट्स लिए थे, लेकिन उनके मुख्य रेडर नरेंदर कंडोला फेल हो गए थे. नरेंदर को केवल दो ही रेड प्वाइंट्स मिले थे तो वहीं अजिंक्या पवार ने पांच प्वाइंट्स हासिल किए थे. पुनेरी की डिफेंस ने भी पांच टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे.
दूसरे हाफ में पुनेरी ने की शानदार वापसी
दूसरे हाफ में पुनेरी ने वापसी शुरू कर दी थी और थलाइवाज को लगातार टक्कर दे रहे थे. युवा रेडर आकाश शिंदे ने बेहतरीन काम करते हुए लगातार प्वाइंट्स लाए और अपनी टीम को अधिक पीछे नहीं होने दिया. चार मिनट का समय बचा रहने पर पुनेरी तीन प्वाइंट से पीछे थी. कप्तान फजल अत्राचली ने भी डिफेंस में दमदार काम करते हुए अपना हाई फाइव पूरा किया और अकेले डिफेंस को चलाते रहे. अंतिम दो मिनट का समय बचा होने पर पुनेरी ने थलाइवाज को ऑल आउट किया और मैच में तीन प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली.
आकाश शिंदे ने इसके साथ ही अपना सुपर-10 भी पूरा किया था. नरेंदर कंडोला ने अंतिम मिनट में तीन प्वाइंट लाते हुए पुनेरी की बढ़त को घटाकर एक प्वाइंट का कर दिया था. पुणेरी की आखिरी रेड डू ऑर डाई थी जिसमें थलाइवाज की डिफेंस ने गलती की और पुनेरी को एक प्वाइंट दे दिया. आखिरी रेड में एक प्वाइंट लेने के बावजूद थलाइवाज एक प्वाइंट से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: फजल अत्राचली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 400 टैकल प्वाइंट्स लेने वाले पहले डिफेंडर बने
PKL 9: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को करीबी मुकाबले में हराया, डिफेंस ने दिखाया अपना जलवा