Telugu Titans vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 27वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को 26-25 से हराया है. आखिरी रेड तक चले मुकाबले में पलटन को टाइटंस की गलती का फायदा मिला और उन्होंने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. टाइटंस को इस सीजन की चौथी हार मिली है. पलटन का खेल मुकाबले में बहुत अच्छा नहीं था और उन्हें यह जीत टाइटंस द्वारा की गई अनावश्यक गलतियों के कारण ही मिली है.


बेहद धीमा रहा था पहला हाफ


मैच की शुरुआत दोनों टीमों ने काफी धीमी की थी और डू ऑर डाई पर खेलने का निर्णय लिया था. पुनेरी के लिए समस्या यह थी कि असलम इनामदार नहीं चल रहे थे. टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को स्टार्टिंग सेवन में जगह नहीं दी थी. मोनू गोयत चार रेड करने के बाद भी खाता नहीं खोल सके थे. हाफ टाइम होने तक पलटन ने 11-9 से बढ़त ले रखी थी. असलम ने लगातार संघर्ष किया और पांच रेड में केवल एक ही प्वाइंट ले पाए. हालांकि, मोहित गोयत ने चार प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम के लिए अच्छा काम किया. टाइटंस ने 16वें मिनट में सिद्धार्थ को मैट पर भेजा और उन्होंने पांच रेड में बिना आउट हुए तीन प्वाइंट्स लेकर अच्छा काम किया.


आखिरी रेड में जीती पुनेरी पलटन


दूसरे हाफ में पलटन के खेल में और भी सुधार देखने को मिला और उन्होंने तीसरे मिनट में टाइटंस को ऑल आउट करके मैच में पांच प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. ऑल आउट होने के बाद सिद्धार्थ ने दो प्वाइंट की रेड करते हुए अपनी टीम के लिए अंतर को कम किया. सिद्धार्थ के अलावा अन्य खिलाड़ियों से प्वाइंट नहीं आने के कारण टाइटंस लगातार पांच प्वाइंट से पिछड़ रही थी. 15वें मिनट में विनय ने सुपर रेड लगाई और टाइटंस ने स्कोर बराबर कर लिया था. आखिरी रेड तक स्कोर बराबर था और पलटन के लिए यह डू ऑर डाई रेड थी. मोनू गोयत ने इसमें गलती की और असलम को एक रेड प्वाइंट दे दिया.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: बंगाल वॉरियर्स को हराते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता लगातार चौथा मुकाबला, बुरी तरह फ्लॉप हुए मनिंदर सिंह


Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य