PKL 9: यू मुंबा को हराकर पुनेरी पलटन ने हासिल की सीजन की पहली जीत, फजल अत्राचली और नबीबख्श चमके
Pro Kabaddi League 2022 में पुनेरी पलटन को मिली पहली जीत. फजल और नबीबख्श ने दिखाया शानदार खेल.
Puneri Paltan vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 22वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को हराते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद शानदार रहा और अंत तक दोनों टीमों ने शानदार संघर्ष दिखाया. पुनेरी ने 30-28 से मैच अपने नाम किया. मुंबा को लगातार दो जीत के बाद पहली हार मिली है.
बेहद करीबी रहा पहला हाफ
मैच की शुरुआत काफी जोरदार तरीके से हुई थी जिसमें दोनों टीमों ने पहले 10 मिनट में लगातार प्वाइंट हासिल किए थे. कोई भी टीम पिछड़ने का नाम नहीं ले रही थी. हाफ टाइम तक भी दोनों टीमों के बीच केवल एक ही प्वाइंट का अंतर था. पुनेरी पलटन ने मैच में एक प्वाइंट से बढ़त ले रखी थी. पुनेरी के लिए सबसे अच्छी बात रही कि उनके ईरान के दो स्टार खिलाड़ी फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श ने शानदार फॉर्म दिखाए. दोनों ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे.
मुंबा के कप्तान सुरेंदर सिंह पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि, रिंकू ने तीन टैकल प्वाइंट लेकर अकेले मुंबा की डिफेंस को मजबूती प्रदान की. रेडिंग में गुमान सिंह अकेले संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिन्होंने 5 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे.
दूसरे हाफ में पुनेरी को डिफेंस ने दिलाई जीत
दूसरे हाफ में भी मुकाबला पहले हाफ की तरह ही चला, लेकिन पुनेरी ने हल्की सी मजबूत पकड़ बनानी शुरु कर दी थी. पुनेरी ने 10वें मिनट में मुंबा को ऑल आउट के करीब भेजा था. हालांकि, डेब्यू कर रहे ईरानी खिलाड़ी हैदरअली एकरामी ने बोनस और टच प्वाइंट लेते हुए अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया. हालांकि, अगले ही मिनट मुंबा ऑल आउट हुई और पुनेरी को चार प्वाइंट की बढ़त मिल गई थी.
इस बढ़त के बाद पुनेरी ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली और मुंबा को वापसी का मौका नहीं मिला. दूसरे हाफ में भी कुल प्वाइंट्स के मामले में पुनेरी केवल एक ही प्वाइंट से आगे थी. इस बार भी पुनेरी के डिफेंस ने मुंबा से अधिक प्वाइंट्स हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें: