Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पुनेरी पलटन आगामी सीजन में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी. पिछले सीजन युवा खिलाड़ियों के दम पर पुनेरी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. इस सीजन टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी आए हैं जिनकी मौजूदगी टीम को मजबूत बनाने का काम करेगी. पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को रिटेन भी किया गया है. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए क्या होंगी पुनेरी की मजबूती और कमजोरियां.


रेडिंग में मजबूत दिख रही है पुनेरी 


पिछले सीजन 23 मैचों में 169 रेड प्वाइंट्स लेने वाले असलम इनामदार को रिटेन किया गया था और वह इस सीजन पुनेरी के प्रमुख रेडर होंगे. इसके अलावा मोहित गोयत और पंकज मोहिते को भी टीम में बनाए रखा गया है. इन दोनों ने भी पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इन तीन युवा खिलाड़ियों के अलावा पुनेरी के पास तीन और रेडर्स मौजूद हैं. यदि पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने उसी लय में खेला तो पुनेरी की रेडिंग मजबूत रहेगी.


फजल के आने से मजबूत हुई है पुनेरी की डिफेंस


पुनेरी ने इस सीजन फजल अत्राचली को खरीदा है और उनके आने से पुणे का डिफेंस मजबूत हुआ है. पिछले सीजन सोमबीर और अभिनेष नादराजन ने पुणे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें इस सीजन के लिए भी टीम में बनाए रखा गया है. टीम में कुल 9 डिफेंडर्स मौजूद है जो कोचिंग स्टाफ को अच्छी गहराई प्रदान करेंगे.


नबीबख्श देंगे टीम को ऑलराउंड मजबूती


ऑलराउंडर की कैटेगरी में मोहम्मद नबीबख्श को पुनेरी ने अपने साथ जोड़ा है. नबीबख्श के पास इस लीग में खेलने का अच्छा अनुभव है और वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. नबीबख्श के अलावा दो और ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. पुणे के पास ऑलराउंडर कैटेगरी में भी अच्छी गहराई है।


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: राहुल चौधरी के आने से कितनी मजबूत हुई है जयपुर पिंक पैंथर्स? जानें पूरी टीम प्रोफाइल


Pro Kabaddi League 2022: युवा खिलाड़ियों के दम पर कितनी आगे जा पाएगी हरियाणा स्टीलर्स? जानें पूरी टीम प्रोफाइल