PKL 9: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बंगाल वॉरियर्स को आखिरी रेड में मिली हार, मनिंदर का सुपर-10 गया बेकार
Tamil Thalaivas vs Bengal Warriors: बंगाल के लिए यह हार काफी बड़ी है क्योंकि इससे उनका प्ले-ऑफ में जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है.
Tamil Thalaivas vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 92वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 35-30 से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही थलाइवाज ने प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को थोड़ा मजबूत किया है. बंगाल के लिए यह हार काफी बड़ी है क्योंकि इससे उनका प्ले-ऑफ में जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है. थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला और बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सुपर-10 लगाए.
पहले हाफ में थलाइवाज ने ली अच्छी बढ़त
मैच की शुरुआत से थलाइवाज ने बंगाल की रेडिंग को खामोश रखा था और 12वें मिनट में उन्हें ऑल आउट के करीब भेजा. मनोज गौड़ा ने अकेला खिलाड़ी रहते हुए बंगाल के ऑल आउट को बचाया. इसके बाद बंगाल ने सुपर टैकल किया और वापसी की. 17वें मिनट में मनोज फिर अकेले थे, लेकिन इस बार बंगाल ऑल आउट हुई. थलाइवाज की टीम 17-11 से आगे हो चुकी थी. हाफ टाइम होने तक थलाइवाज ने 21-13 की बढ़त बना ली थी. नरेंदर कंडोला ने थलाइवाज के लिए सात रेड प्वाइंट्स लिए तो वहीं मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए चार रेड प्वाइंट लिए थे. मनोज भी चार रेड प्वाइंट हासिल कर चुके थे. थलाइवाज की डिफेंस अच्छी रही जिन्हें सात टैकल प्वाइंट मिले थे.
आखिरी रेड में बंगाल के हाथ से निकला मैच
दूसरे हाफ में भी थलाइवाज ने लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा था. बंगाल पांच प्वाइंट से पीछे चल रही थी, लेकिन 12वें मिनट में मनिंदर सिंह ने तीन प्वाइंट की रेड करते हुए थलाइवाज की बढ़त को कम किया. हालांकि, अगली ही रेड में नरेंदर ने दो प्वाइंट लेते हुए थलाइवाज की बढ़त को फिर से बढ़ा दिया. पांच मिनट का समय बचा होने तक थलाइवाज के पास तीन प्वाइंट की बढ़त थी. मनिंदर ने फिर दो प्वाइंट लेते हुए अपनी टीम को करीब पहुंचाया. आखिरी 30 सेकेंड में स्कोर में केवल एक प्वाइंट का अंतर था, लेकिन थलाइवाज ने सुपर टैकल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.