PKL 9: तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, नए हेड कोच के आते ही बदला टीम का खेल
Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: तमिल थलाइवाज को मिली सीजन की दूसरी जीत. टीम के डिफेंस ने नए कोच के अंडर दिखाया शानदार खेल.
Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 42वें मैच में तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है. नए हेड कोच अहसान कुमार के अंडर पहले मैच में ही थलाइवाज ने जयपुर को 38-27 के अंतर से हराया है. थलाइवाज के लिए यह इस सीजन की दूसरी जीत है.
पहले हाफ में 12 प्वाइंट से आगे थी थलाइवाज
थलाइवाज ने नए कोच के अंडर मैच की शुरुआत दमदार तरीके से करते हुए केवल साढ़े पांच मिनट में ही जयपुर को ऑल आउट कर दिया था. इसके साथ ही थलाइवाज 10-1 से आगे हो गई थी. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने मैच की शुरुआत नहीं की थी और उनकी गैरमौजूदगी टीम को खल रही थी. वी. अजीत कुमार और राहुल चौधरी रेडिंग में फ्लॉप साबित हुए तो वहीं जयपुर का डिफेंस भी लचर रहा.
हाफ टाइम तक थलाइवाज 20-8 से आगे हो गई थी. नरेंदर कंडोला ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सात रेड प्वाइंट हासिल किए थे. जयपुर के लिए अंकुश इकलौते डिफेंडर रहे जिन्हें प्वाइंट मिले. अंकुश ने तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए. थलाइवाज के लिए एम. अभिषेक ने भी तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए थे.
दूसरे हाफ में जयपुर ने सुधारा अपना खेल
दूसरे हाफ में भी थलाइवाज का शानदार खेल जारी रहा और चार मिनट के अंदर ही उन्होंने जयपुुर को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया था. इस ऑल आउट के बाद जयपुर की टीम 17 प्वाइंट से पीछे हो गई थी. अगले छह मिनट तक जयपुर ने लगातार वापसी की कोशिश की, लेकिन थलाइवाज की बढ़त 17 प्वाइंट की बनी रही. अंतिम 10 मिनट में अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थलाइवाज को ऑल आउट किया और बढ़त को कम करके नौ प्वाइंट का किया. हालांकि, इसके बावजूद वे अपनी हार को टाल नहीं सके.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: तमिल थलाइवाज ने सीजन के बीच में ही बदला अपना हेड कोच, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी